Sat. Nov 23rd, 2024
    महेंद्र सिंह धोनी

    भारत के पूर्व ऑलराउंडर रॉबिन सिंह का कहना हैं कि एमएस धोनी को 2019 विश्वकप खेलना चाहिए। वह अपना चौथा विश्वकप खेलने के लिए तैयार हैं, लेकिन धोनी की फार्म उनके लिए चिंता का सबब बन रही हैं। अगर 2018 की बात करे तो धोनी ने 25 की औसत से रन बनाए हैं, जिसमें ना कोई अर्धशतक और ना कोई शतक शामिल हैं।

    चेन्नई सुपर किंग्स के इस बल्लेबाज को हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में भी जगह नही मिली थी, और ना ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 टी-20 मैचों की सीरीज में उनको चुना गया था।

    फिर भी रॉबिन सिंह जिन्होनें भारत के लिए 136 वनडे मैच खेले हैं उनका मानना हैं कि धोनी को 2019 आईसीसी विश्वकप में जगह मिलनी चाहिए, सिंह ने कहा कि हमें अभी भी याद हैं उन्होने 2011 विश्वकप में नुवान कुलासेकरा की बॉल में छक्का लगाकर मैच जीतवाया था, जिससे मुंबई के मैदान में एक खुशी की लहर दौड़ा दी थी।

    स्पोर्ट 360 से बात करते हुए ” रॉबिन सिंह ने कहा धोनी को 2019 विश्वकप खेलना चाहिए, क्योंकि जिनको उनकी जगह टीम में चुना गया हैं वह अपने खेल को दिखा नही पाये हैं”।

     

    “सिंह ने कहा कि 2019 विश्वकप में कब्जा करने वालो मे से भारत की टीम भी एक हैं, लेकिन इंग्लैंड ने अपने मैदानों में अच्छी क्रिकेट खेली हैं तो वह भी कप पर कब्जा करने की पूरी हकदार हैं”।

    लेकिन अभी भारतीय टीम की नजरे 6 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज मे हैं। भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज हैं, सीरीज का पहला मैच 6 दिसंबर को ऐडिलेड में खेला जाएगा।

    भारतीय टीम इससे पहले जब 2014-15 में ऑस्ट्रेलिया आयी थी, तो भारतीय टीम को 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम के लिए इस सीरीज को अपने कब्जे में करने का अच्छा मौका हैं, क्योकि ऑस्ट्रेलिया की टीम  इस बार अपने दिग्गज खिलाड़ियो के बिना मैदान में उतरेगी।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *