Wed. Dec 25th, 2024 11:35:08 AM
    योगी आदित्यनाथ राम मंदिर अयोध्या

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के बिल्डर्स को चेतावनी दी है कि वे 50000 घरों को तीन महीने के भीतर खरीददारों को सौंप दें।

    योगी ने नॉएडा के बिल्डर्स के साथ हुई बैठक में यह फैसला किया। उन्होंने नॉएडा और यमुना एक्सप्रेसवे विकास समिति के दर्जनों बिल्डर्स को कहा है कि वे तीन महीने के भीतर मकानों का अधिकार जनता को सौंपे। अगर ऐसा नहीं किया गया तो उनपर गंभीर कार्यवाई की जायेगी।

    योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में रियल एस्टेट से जुड़े कई कार्यों की जांच के लिए एक तीन सदस्यों की टीम का गठन किया है। यह टीम इस बात पर जांच करेगी कि उत्तर प्रदेश में खरीददारों को घर खरीदने के लिए किन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

    मुख्यमंत्री आवास पर हुई इस बैठक में योगी के अलावा मंत्री सतीश महाना, सुरेश राणा और व्यापारी सुरेश खन्ना भी शामिल हुए। बैठक के बाद खन्ना ने कहा कि अगर बिल्डर्स इस आदेश को नहीं मानते हैं तो उनपर हर तरह की कार्यवाई संभव है।