मंगलवार को दिल्ली के भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि अगर जरुरत पड़ी तो वे राम मंदिर के निर्माण कार्य के लिए, लोक सभा में एक “प्राइवेट बिल” ला सकते है। ‘विश्व हिन्दू परिषद (वीएचपी)’ के नेताओ के साथ मीटिंग करते वक़्त उन्होंने कहा कि वे अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण कार्य के लिए कानून बनाने के लिए भरपूर साथ देंगे।
‘वीएचपी’ के नेताओ ने तिवारी के साथ उनके आवास पे ये मीटिंग की। और उन्हें राम मंदिर के लिए एक ज्ञापन भी सौंपा। पीटीआई से बात करते हुए तिवारी ने बताया-“अगर जरुरत पड़ी तो, संसद में ‘प्राइवेट बिल’ लाने के लिए मैं सबसे आगे भी खड़ा हूँगा।”
‘वीएचपी’ जो राम मंदिर के निर्माण कार्य के लिए एक आंदोलन चला रही है, वे देश भर में अलग अलग सांसदों से मिलेगी ताकी उन सब का समर्थन उन्हें मिल सके। इन्होने ये घोषणा भी कर दी है कि वे 6 दिसंबर तक हर लोक सभा चुनावी छेत्रों में समारोह भी रखेगी ताकी उन्हें अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए मदद मिल जाये।
नागपुर में एक रैली के दौरान कुमार ने कहा कि इस महीने से शुरुआत करते हुए, वीएचपी 547 समारोह हर लोक सभा चुनावी छेत्रों में करेगी और वहा के सांसदों से मिलेगी और साथ ही साथ उन्हें राम मंदिर के ऊपर कानून बनाने के लिए भी कहेगी।