Thu. Dec 19th, 2024

    राहुल गाँधी के बर्कले के यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैलिफ़ोर्निया में दिए गए भाषण पर बवाल मच चूका है। राहुल के बयान पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पलटवार किया है। उन्होंने आगे कहा है कि प्रधानमंत्री पर तंज करना राहुल के लिए कोई बड़ी बात नहीं है।

    स्मृति ने कहा पीएम पर तंज कसना राहुल जी के लिए कोई नयी बात नहीं है। लेकिन ये भी अपने आप में उनकी फ़ैल स्ट्रैटिजी है। जिस देश में वो एक राजनितिक पार्टी का प्रतिनिधित्व कर रहे है, उस देश के नागरिको का समर्थन प्राप्त नहीं होने पर वे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पीड़ा व्यक्त कर रहे है।

    स्मृति ने यह भी कहा है कि राहुल भूल गए है कि वो वोटर भारतीय नागरिक है। राहुल भूल गए है कि 2014 में पीएम को वोटरों ने चुना है, उन पर विश्वास व्यक्त किया है।

    कांग्रेस की गलतियों पर भी टिपण्णी

    स्मृति ने राहुल द्वारा दिए गए कांग्रेस पर बयान के बारे में कहा है कि कांग्रेस की आलोचना से कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी सोनिया गाँधी पर ही सवाल उठा रहे है।

    राहुल को बताया विफल वंशवादी

    राहुल गाँधी द्वारा दिए गए वंशवाद के बयान पर भी स्मृत ईरानी ने टिपण्णी की है, उन्होंने कहा है कि राहुल एक विफल वंशवादी है।