भीम आर्मी ने कहा कि वो 2019 में लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेगी और भाजपा के खिलाफ बनने वाले विपक्षी गठबंधन को सपोर्ट करेगी।
भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर उर्फ़ रावण के कहा कि दलितों और मुस्लिमो को एक झंडे के तले आना चाहिए ताकि मिलकर भाजपा को हराया जा सके।
उन्होंने कहा कि ‘ना तो हम कोई राजनीतिक पार्टी बनाने जा रहे और ना लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। हम ‘बहुजन समाज’ को भाजपा के खिलाफ जागृत करेंगे और एक करेंगे।’
मेरे अयोध्या पहुंचने से योगी सरकार इतनी डरी हुई क्यों है? हम संविधान के खिलाफ कुछ नही करेंगे क्योंकि हम संविधान को मानने वाले लोग है और बीजीपी की इस दंगाई सरकार को भी सविंधान के खिलाफ कुछ नही करने देंगे.संविधान दिवस मनाने का तब ही फायदा है यदि हम इसकी रक्षा के लिये भी तैयार रहें।
— Chandra Shekhar Aazad (@BhimArmyChief) November 26, 2018
उन्होंने कहा ‘बहुजन समाज पार्टी (बसपा) एक मजबूत पार्टी है और हम चाहते हैं कि अन्य पार्टियाँ बसपा के साथ गठबंधन करें। मैं सभी पार्टियों से अपील करता हूँ कि वो भाजपा के खिलाफ मायावती जी के नेतृत्व में इकट्ठे हो।’
रावण ने कहा ‘हम संविधान बदलने कि कोशिश करने वाले भाजपा को सत्ता से उखाड़ देंगे।’
राम मंदिर मुद्दे पर भाजपा कि आलोचना करते हुए चंद्रशेखर ने कहा कि भगवा पार्टी हमेशा चुनावों के वक़्त मंदिर का मुद्दा उठाती है लेकिन इस बार भगवान राम भी उन्हें नहीं बचायेंगे।
अयोध्या यात्रा के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि अयोध्या से बड़ी संख्या में मुस्लिमो के पलायन कि खबरों के बाद वह यहाँ कि हकीकत देखने आये हैं।
‘मुझे रोपोर्ट मिली कि बड़ी संख्या में मुस्लिम अयोध्या छोड़ कर जा रहे हैं इसलिए मैं यहाँ के हालात का जायजा लेने आया था लेकिन यहाँ ऐसी कोई बात नहीं है।
मैं citizens for justice and peace को देश भर में उनके मानवाधिकार के लिए किए जा रहे कार्यों के लिए बधाई देता हूँ. संविधान रक्षा की इस लड़ाई में सबको साथ आना होगा @cjpindia #CJPkaSafar pic.twitter.com/KLJFxKs7In
— Chandra Shekhar Aazad (@BhimArmyChief) November 27, 2018