Tue. Nov 5th, 2024
    आईपीएल

    आईपीएल सीजन-12 के लिए 18 दिसंबर को बोली लगाई जाएगी। दॉ मुंबई मिरर की न्यूज के हिसाब से बीसीसीआई ने आईपीएल के इस सीजन के ऑक्शन का टाइम भी बदला हैं और बोली दोपहर 3 बजे से रात 9 बजे के बीच लगेगी।

    बोर्ड और ब्राडकास्टर्स इस बार इस कार्यक्रम को प्राइमटाइम पोजशनींग देना चाहते हैं, जिससे ज्यादा से ज्यादा दर्शक देख सके, और हो सके तो इसे दिन और शाम के समय प्रकाशित किया जाए। 18 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया और भारत  के बीच दूसरा टेस्ट मैच का पांचवा दिन का खेला भी जाएगा, जो कि पर्थ मे खेला जाएगा। आईपीएल सीजन-12 की बोली दिन में 3बजे से रात के 9 बजे तक चलेगी।

    आईपीएल के 2019 संस्करण के लिए दिनांक और स्थान अभी तय नहीं किया गया हैं औऱ यह 2018 के लोकसभा चुनाव के आधार पर होगा। टूर्नामेंट के लिए एक स्थान तय करने से पहले नीलामी के ब्योरे के बारे में फ्रेंचाइजी के बीच कुछ रिपोर्ट असंतोष है।

    इस बाल जल्दी ऑक्शन लगने की वजह से फैंस को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच या आईपीएल ऑक्शन में से एक को चुनना होता , लेकिन इस आईपीएल का समय बदलने के कारण फैंस दोनो चीजो का आनंद उठा सकेंगे। आईपीएल ऑक्शन 18 दिसंबर को जयपुर में होगा।

    आईपीएल फ्रेंचाईजी ने 15 नवंबर से पहले ही सुरक्षित औऱ असुरक्षित खिलाड़ियो की लिस्ट बीसीसीआई को सौंप दी हैं। इस ऑक्शन में फ्रेंचईजी अपना ध्यान इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियो पर ज्यादा केंद्रित करेगी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही बयान दे दिया हैं कि उनके खिलाड़ी पूरे सीजन के लिए आईपीएल नहीं खेल पाएंगे।

    ईएसपीएन क्रिकइन्फो में एक रिपोर्ट से पता चला कि लीग में भाग लेने से पहले उन्हे बोर्ड से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट तलाशना होगा। इसके बिना खिलाड़ियो को शेफील्ड शील्ड और पाकिस्तान के खिलाफ श्रृंखला खेलने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

    ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को इस सीजन आईपीएल से जल्दी एक्सिट मिल जाएेगी क्योंकि उनको 2019 विश्व कप की तैयारी के लिए भी समय चाहिए जो कि मई मे शुरु हैं। उनके साथ ही इंग्लैंड के कुछ खिलाड़ी भी विश्वकप 2019 की तैयारी के लिए टूर्नामेंट से जल्दी चले जाएंगे।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *