समीर वर्मा ने लखनऊ में चल रहे सैयद मोदी टूर्नामेंट में अपना बैडमिंटन सिंगल पद बचाए रखा, और उनके साथी खिलाड़ियो मे से किसी भी खिलाड़ी को इस टूर्नामेंट में कोई खिताब हासिल नही हुआ।
विश्व में 16वें स्थान पर चल रहे समीर वर्मा हैदराबाद में पुलेला गोपीचंद के अंडर खेलते हैं। उन्होनें चीन के लु गुआंग्झु को फाइनल 16-19, 21-19, 21-14 से शिकस्त दी, और लगातार दूसरी बार सैयद मोदी टूर्नामेंट खिताब अपने नाम किया, लेकिन महिला सिंग्लस में खेल रही साइना नेहवाल इस खिताब को अपने नाम दोबारा ना कर सकी औऱ चीन की हान यू से 18-21 और 8-21 से हार का सामना करना पड़ा।
साइना नेहवाल इससे पहले इस साल राष्ट्रमंडल खेलों में अपने नाम गोल्ड मेडल, तो वही एशियन गेम्स में ब्राउंज मेडल जीता था। इंडोनेशिया मास्टर लीग जनवरी में साइना दूसरे स्थान पर थी और अक्टूबर में डेनमार्क ओपन में भी उन्होने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
वही पुरुष जोड़ी में सात्विक साईराज औऱ चिराग को भी हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले उन्होने भी राष्ट्रमंडल खेलों में अपने नाम सिल्वर मेडल किया था। उन्हें इंडोनेशिया के फजर अलफियान ओर मुहम्मद रियान ने 11-21, 20-22 से मात दी।
वही भारत की महिला जोड़ी भी फार्म में नजर नही आई, औऱ अश्विनी औऱ सिक्की भी उम्मीद पर खड़े नही उतर पाए। उन्हे मलेशिया कि चाऊ मि कुआन और ली मेंग इयेन से 15-21, 13-21 से हार मिली।
समीर अपने फाइनल मुकाबले में लु गुआंग्झु से पहले सेट में हार गए थे, लेकिन उन्होंने उसके बाद वापसी करते हुए 21-19 और 21-14 से चीन के खिलाड़ी को मात दी। समीर नें अपने नाम यह मुकाबले 1 घंटा 10 मिनट खेलकर किया।
चीन के लु गुआंग्झु विश्व रेंकिंग पर इस वक्त 36 वे पायदान पर हैं तो वही समीर वर्मा विश्व रैंकिद में 16 स्थान पर। इससे पहले समीर वर्मा को ऑस्ट्रेलियन ओपन में लु गुआंग्झु से हार झेलनी पड़ी थी, लेकिन उन्होनें इस बार जीतकर उनसे 1-1 बराबरी कर ली हैं।