अभी ऋषभ पंत को धोनी की जगह भारतीय टीम में टी-20 खेलते हुए कुछ दिन ही हुए की उनमें एक बड़े खिलाड़ी बनने के गुण अभी से दिख गए हैं। धोनी अपनी फार्म के कारण टी-20 टीम से बाहर चल रहे है उन्हें अपनी खराब फार्म के चलते वेस्टइंडीज टी-20 सीरीज और अभी चल रही ऑस्ट्रेलिया टी-20 सीरीज से बाहर कर रखा हैं।
धोनी को बाहर करने के बाद उनकी अनुपस्थिति को लेकर कई सवाल पूछे गए थे, खासकर जब डीआरएस कॉल की बात आती हैं। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड खेले गए दूसरे टी-20 मैच में पंत ने भी डीआरएस को ना लेने पर अपनी राय दिखाई और उन्होनें कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा और कुलदीप यादव को गलत समीक्षा करने से भी रोका।
भारत के गेंदबाज मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में दूसरे टी-20 मैच में एक अलग ही रुप में नजर आए और किसी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को ज्यादा देर तक क्रीज पर टीकने तक नहीं दिया।
ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारतीय गेंदबाजो नें इस मैच में साझेदारी करने का मौका तक नही दिया और 19 ओवर में ऑस्ट्रेलियाई टीम 7 विकट खोकर केवल 132 रन ही बना पाई, लेकिन बारिश के कारण मैच को रद्द करना पड़ा।
ऐलक्स केरी जो कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के 62 रन पर पांच विकेट गिरने के बाद क्रीज पर आए थे। वह भी कुलदीप यादव की गेंद में रिवर्स स्वीप खेलने में असफल रहें औऱ बॉल सीधे पंत के हाथ में गेंद थमा बैठे लेकिन कुलदीप यादव और विकेट के पास खिलाड़ियों ने तेज अपील की लेकिन अंपायर ने इस फैसले को आउट नहीं दिया।
डीआरएस के कॉल की बात करे तो हाल ही में कोई भी खिलाड़ी ऐसा नहीं हैं जो इस मामले में धोनी को निपटा सके। लेकिन विकेटकीपर पंत भी डीआरएस कॉल को लेकर विकेट के पीछे से टीम के लिए बहुत योगदान दे रहे हैं, औऱ उन्हें अभी उनको टीम इंडिया के लिए बहुत क्रिकेट खेलने हैं तो उनके लिए विकेट के पीछे एकदम अडिग होके खड़ा होना होगा।
भारत की टीम इस सीरीज में 1-0 से पीछे चल रही हैं और दूसरा टी-20 बारिश के कारण रद्द कर दिया गया हैं, तो एसे में भारत के लिए अगला मुकाबला जीतना जरुरी हैं। भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी टी-20 मैच 25 नवंबर रविवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।