पूर्व सीबीआई अधिकारी द्वारा मुंबई कोर्ट में सोहराबुद्दीन फेक एन्काउंटर मामले में अमित शाह के बारे में खुलासे के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने गुरुवार को अमित शाह पर हमला किया तो केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल पर पलटवार करते हुए उन्हें झूठ बोलने की मशीन करार दिया।
राहुल गाँधी ने सोहराबुद्दीन फेक एन्काउंटर मामले में एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए अमित शाह को इस एन्काउंटर का मुख्य साजिशकर्ता बताया। उन्होंने भाजपा को भी घेरते हुए कहा कि शर्म की बात है कि ऐसा आदमी एक बड़ी पार्टी का अध्यक्ष है।
भागवत गीता को उद्धृत करते हुए राहुल गाँधी ने कहा ‘गीता में कहा गया है कि आप सच से कभी नहीं भाग सकते। संदीप तामगड़े ने अपने बयान में अमित शाह को मुख्य साजिशकर्ता बताया है। ये बहुत ही अजीब बात है कि ऐसा आदमी एक राष्ट्रीय पार्टी का अध्यक्ष है’।
The Gita says you can never escape the truth and so it has always been.
Sandeep Tamgadge has called Amit Shah a “key conspirator” in his testimony.
It's completely appropriate for the BJP to have such a man as its President. https://t.co/yDDvf27zce
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 22, 2018
राहुल के इस वार पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पलटवार करते हुए कहा ‘झूठ की मशीन राहुल गाँधी अपने काम पर लग गए हैं। वो जानते हैं कि एक कानूनी प्रक्रिया के तहत कोर्ट ने अमित शाह को 2014 में बरी कर दिया। कोर्ट ने ये भी कहा था कि सीबीआई राजनितिक कारणों से अमित भाई को फंसाने की कोशिश कर रही थी’.
#JhoothKiMachine Rahul Gandhi is back in action. He knows that after following due process, Court discharged Mr Shah in 2014. Court had also held that Amit bhai was implicated by CBI for political reasons. Will Rahul answer who in the UPA ordered this political witch hunt? https://t.co/3vmJ0Pkc8E
— Smriti Z Irani (@smritiirani) November 22, 2018
स्मृति ने पूछा ‘क्या राहुल गाँधी ये बताएँगे यूपीए मे ऐसा कौन था जो अमित शाह के खिलाफ साजिश रच रहा था’।
स्मृति ने राहुल को नेशनल हेराल्ड लूट ‘बेल धारक’ कह कर सम्बोधित करते हुए कहा कि ‘क्या उनको याद नहीं अमित भाई के बरी होने को कपिल सिब्बल से कोर्ट मे चुनौती दिलवाई थी लेकिन कोर्ट ने उसे खारिज कर दिया था’।
Does National Herald Loot ‘Bail Dharak’ Rahul Gandhi not remember that he had dispatched Sibal to challenge Amitbhai’s discharge & petition was summarily dismissed?
Am convinced – had Mr Gandhi opened the Gita even once in his life, he wouldn’t be indulging in such brazen lies!
— Smriti Z Irani (@smritiirani) November 22, 2018
स्मृति ने राहुल द्वारा गीता का संदर्भ लेने पर कहा ‘मैं पूरी आश्वस्त हूँ कि उन्होने अपने जीवन मे गीता को कभी पलटा भी नहीं होगा’।
गौरतलब है कि सोहराबुद्दीन एन्काउंटर केस में कोर्ट अमित शाह को बरी कर चुका है।