न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान के बीच अबू धाबी में खेले गए पहले मैच टेस्ट मैच में न्यूज़ीलैंड नें रोमाचंक टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 4 रन से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली हैं।
पाकिस्तान की इस अप्रत्याशित हार को लेकर सोशल मीडिया में मजाक बनने लगा हैं। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने अपने ट्वीटर अकाउंट में ट्वीट करते हुए कहा कि ‘पाकिस्तान की टीम अप्रत्याशित हैं, और मुझे पाकिस्तान की क्रिकेट देखने में बिलकुल मजा नहीं आया, एक समय में उनका स्कोर 130 रन पर 3 विकेट था और उनकी टीम ने केवल 45 रन के अंदर अपने 7 विकेट गंवा दिये और 4 रन से मैच भी हार गई’। इससे यह पता चलता है कि टेस्ट क्रिकेट इस वक्त भी जीवित हैं और हमने इसमें कुछ सालों में कई करीबी मैच भी देखे हैं।
Don’t you just love Pakistan Cricket .. so so unpredictable .. 130 for 3 needing a further 45 to win the Test & lose by 4 .. Test cricket is alive & kicking .. We have witnessed some great games over the last few months .. Pitches are the key ..
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) November 19, 2018
लंच के बाद 176 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम के हाथ में यह मुकाबला पूरी तरीके से थमा हुआ था, लेकिन एजाज खान की बॉलिंग के सामने सारे पाकिस्तानी बल्लेबाज पस्त नजर आए और वह 171 रन पर ही ढेर हो गए। न्यूज़ीलैंड की ओर से दूसरी इंनिंग में सबसे ज्यादा 5 विकेट एजाज खान ने लिये।
यह इंटनैशनल टेस्ट मैचों में से खेले गए मैचों में पांचवी सबसे करीबी जीत हैं। जिसमें न्यूज़ीलैंड ने पाकिस्तान को 4 रन से मात दी हैं और 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली हैं।
पाकिस्तान की ओर से अपने दम पर मैच जीतवाने वाली इनिंग खेल रहे अजहर अली ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 65 रन बनाए हैं, लेकिन टीम को जीत नहीं दिलवा पाए और उनको आखिरी विकेट के रुप में एजाज खान की बॉल पर एलबीडब्लयू आउट होना पड़ा। उन्होनें ब्रूस अोक्सेनफोर्ड के निर्णय के फैसले पर रिव्यू लिया लेकिन वह अपनी विकेट नहीं बचा पाए और पाकिस्तान को इस करीबी मैच में हार का सामना करना पड़ा।