22 नवम्बर को प्रस्तावित भाजपा विरोधी दलों की मीटिंग टल जाने से विपक्षी एकता पर उठ रहे सवालों के बीच ममता बनर्जी ने कहा कि विपक्ष भाजपा को हारने के लिए पूरी तरह एकजुट हैं।
कल कोलकाता में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच चली एक घंटे की मीटिंग के बाद ये फैसला लिया गया कि 22 नवम्बर को प्रस्तावित मीटिंग टाल दी गई है।
मीटिंग के बाद ममता और नायडू ने एक साथ मिडिया को सम्बोधित करते हुए कहा कि मीटिंग की अगली तारीख जल्द ही घोषित की जायेगी।
विपक्षी एकता पर संदेह के सवालों को खारिज करते हुए ममता ने कहा कि ‘विपक्ष में पूरी तरह एकता है। देश को बचाने के लिए हम सब एक हैं। आगे के कार्यक्रमों के बारे में आपको सूचित किया जाएगा।’
महागठबंधन के चेहरे के सवाल पर तृणमूल कांग्रेस अध्यक्षा ने कहा कि ‘हर कोई महागठबंध का चेहरा है।’ नायडू ने भी कहा कि ‘भाजपा को सभी दल एकमत है और एक हैं।’
गौरतलब है कि 22 नवम्बर की प्रस्तावित मीटिंग टल जाने के बाद विपक्षी गठबंधन में फूट की बातें सामने आ रही थी। पिछले कई महीनो से चंद्रबाबू नायडू भाजपा विरोधी दलों को एक करने के लिए देशभर का दौरा कर रहे हैं।
हालाँकि बीच बीच में महागठबंधन के सावल पर मतभेद खबरें भी आती रहती है। सीपीआई नेता सीताराम येचुरी ने दिनों राहुल गाँधी को प्रधानमंत्री पद का दावेदार मानने से मन कर दिया था। उन्होंने कहा था कि सभी नेता ओपन अपने क्षेत्रों है किसी एक को प्रधानमंत्री पद का दावेदार नहीं माना जा सकता।
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के चुनावो में मायावती ने कांग्रेस पर क्षेत्रीय दलों को ख़त्म करने का आरोप लगाते हुए गठबंधन करने से मना कर दिया था।
फिलहाल तो सबको अब अगले मीटिंग का इंतज़ार है।