Sat. Nov 23rd, 2024
    इमरान खान और डोनाल्ड ट्रम्प

    पाकिस्तन और अमेरिका के संबंधों में लगातार तल्खियाँ बढती ही जा रही है। इन तनावों का असर ट्विटर पर एक-दूसरे की टांग खींचते हुए डोनाल्ड ट्रम्प और इमरान खान ने दिखाया। दोनों राष्ट्रों के प्रमुख सोशल मीडिया पर लांछन लगाकर अपने देश को सर्वोच्च साबित करने की जुगत कर रहे थे।

    हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि आतंकी ओसामा बिन लादेन को पाकिस्तान का समर्थन प्राप्त था और वह इस आतंकी की जानकारी अमेरिका से छिपा रहे थे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने अमेरिका के लिए रत्ती भर भी कार्य नहीं किया है, बस हमारी सरकार से मदद के बहाने रूपए वसूले हैं।

    डोनाल्ड ट्रम्प के इस बयान पर पाकिस्तान के प्रधानमन्त्री इमरान खान ने पलटवार करते हुए कहा कि अमेरिका अपनी असफलता को छिपाने के लिए पाकिस्तान को बलि का बकरा बना रहा है। उन्होंने कहा कि अमेरिका ने अफगानिस्तान में जंग के लिए नाटो के 140000 सैनिक, 25000 से अधिक अफगान सैनिक तैनात किये थे और साथ ही इस जंग पर एक ट्रिलियन डॉलर की रकम भी खर्च की थी लेकिन फिर भी तालिबान पहले से अधिक मज़बूत हुआ है।

    इमरान खान ने दोबारा ट्वीट कर कहा कि राष्ट्रपति ट्रम्प के आंकड़े एक दम सटीक होने चाहिए। उन्होंने कहा कि पहला, पाकिस्तान 9/11 को हुए हमले में शामिल नहीं था फिर भी उसने आतंकवाद से लड़ने में अमेरिका का साथ दिया था। दूसरा, उन्होंने कहा कि जंग में पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को 123 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ लेकिन अमेरिका ने मात्र 20 बिलियन डॉलर की राशि मुहैया की थी।

    तीसरे ट्वीट में इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान के आदिवासी इस जंग का नतीजा झेल रहे हैं और लाखों लोग घर से बेघर हो गए हैं। इस जंग ने पाकिस्तान की आम जनता के जीवन को तहस नहस करके रख दिया था। उन्होंने कहा कि क्या डोनाल्ड ट्रम्प अपने किसी ऐसे साझेदार का नाम बता सकते हैं जिसने उनके लिए इतनी कुर्बानियां दी हों।

    https://twitter.com/realDonaldTrump/status/1064540462848098304

    डोनाल्ड ट्रम्प ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि आतंकी ओसामा बिन लादेन को वक्त से पहले अमेरिका के सैनिक गिरफ्तार कर लेते लेकिन पाकिस्तान ने हमें इसकी भनक नहीं लगने दी थी। उन्होंने कहा कि हमने पाकिस्तान को लाखों-करोड़ों रूपए दिए लेकिन पाकिस्तान ने अमेरिका को कभी नहीं बताया कि लादेन सैन्य छावनी के बगल में डेरा डाले हुए हैं, बेवक़ूफ़ लोग।

    https://twitter.com/realDonaldTrump/status/1064544156960387072

    उन्होंने कहा कि अब अमेरिका पाकिस्तान को एक फूटी कोड़ी नहीं देगा। पाकिस्तान ने सिर्फ अमेरिका का पैसा वसूला है, वो उन देशों में से हैं जो सिर्फ अमेरिका को ठगना जानते हैं।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *