Thu. Dec 19th, 2024
    पाकिस्तान

    पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के विभिन्न प्रान्तों के कार्यकर्ताओं ने बाघ जिले में एकत्र होकर प्रदर्शन किया और उन्होंने पीओके में अवैध और जबरन भ्रष्टाचार को बंद करने की मांग की थी। यूनाइटेड कश्मीर पीपल नेशनल पार्टी के दो दिवसीय सम्मेलन में प्रदर्शन हुआ था।

    कार्यकर्ताओं ने पीओके में बांध और अन्य प्रोजेक्ट के निर्माण पर चिंता जाहिर की थी। युकेपीएन पार्टी के विदेश मामलों के सचिव जमिल मक़सूद ने कहा कि प्रदर्शनकारियों की सरकार से मांग है कि वह गिलगिट बाल्टिस्तान में बांध का निर्माण रोक दें और क्योंकि इस क्षेत्र के कई हिस्से पीओके में हैं।

    उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी चिंतित है कि सरकार ने कई नियमों का उल्लंघन किया है और कई जगहों की जमीन को रिटायर्ड जवान, अफसरों और बिजनेसमैन को दी गयी है। पार्टी के चेयरमैन ने प्रदर्शनकारियों को फोन पर संबोधित करते हुए कहा कि प्रदर्शनकारी पाकिस्तान से इस क्षेत्र को खाली करने की मांग करें और आवाम के संवैधानिक अधिकारों के लिए स्थानीय विभाग का गठन करें।

    जमिल मक़सूद ने बताया कि कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने वाले गिरफ्तार कार्यकर्ताओं को रिहा करने की मांग की थी। उन्होंने बताया कि अवैध बांध निर्माण व अन्य परियोजनाओं से पीओके में पर्यावरण को क्षति पहुंचेगी।

    प्रदर्शनकारियों ने साथ ही गिलगिट बाल्टिस्तान से गुजरने वाली सीपीईसी परियोजना का भी विरोध किया था। जमिल मकदूद ने कहा कि क्षेत्रीय सरकारों और अंतरराष्ट्रीय मदद से पाकिस्तान के प्रभाव को कम करेंगे और पर्यावरण को हानि पहुँचाने वाली परियोजनाओं को सफल नहीं होने देंगे।

    उन्होंने कहा कि यह परियोजना सेना की हितैषी है और इसमे सरकार का रणनीतिक हित है। मक़सूद ने कहा कि हैम पाकिस्तान की सरकार के कृत्यों के खिलाफ संघर्ष जारी रखेंगे।

    उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सरकार अंतरराष्ट्रीय कर्तव्यों और यूएन मसौदे का उल्लंघन कर रही है। इस समझौते के तहत पाकिस्तान को अपनी सेना को इस क्षेत्र से वापस बुलाना था लेकिन सरकार इस इलाके में जनता का शोषण और संसाधनों का दोहन कर रही है।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *