शुक्रवार से मध्य प्रदेश के चुनावी रण में उतरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शाहडोल में एक चुनावी सभा में कांग्रेस पर ताबड़तोड़ हमले किये।
प्रधानमंत्री ने डिमॉनीटाइजेशन पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि सिर्फ कांग्रेस और ‘परिवार’ ही चार पीढ़ियों की जमा पूंजी चले जाने पर 2 साल बाद भी डिमॉनीटाइजेशन पर रो रहे हैं।
नोटबंदी को आज़ादी के बाद सबसे बड़ा घोटाला बताये जाने के राहुल गाँधी के आरोपों पर पलटवार करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि नोटबंदी से सारा पैसा बैंको में वापस आ गया और इन पैसों का इस्तमाल जनता की भलाई केलिए किया जा रहा है। भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी लड़ाई जारी रहेगी।
शहडोल की अपनी रैली में बड़ा हिस्सा प्रधानमंत्री ने नोटबंदी को समर्पित किया जिसमे उन्होंने 8 नवम्बर 2016 को 500 रुपये और 1000 रुपये के नोटों को चलन से बाहर कर दिया था।
प्रधानमंत्री ने कहा भ्रष्टाचार को रोकने के लिए किये गए इस प्रयास ने शुरुआती दिनों में आम लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा लेकिन अब ऐसा नहीं है। उन्होंने कहा ‘नोटबंदी ने बैंकों में पैसा लाया। इसका इस्तेमाल सार्वजनिक क्षेत्र में अच्छे के लिए किया जा रहा है। नोटबंदी के समय मैंने सार्वजनिक रूप से कहा था कि यह शुरुआती चरण में कुछ छोटी कठिनाइयों का निर्माण करेगा लेकिन आगे इसके फायदे होंगे।
उन्होंने कहा उन्होंने कहा, ‘कुछ लोगों के पास उनके बिस्तरों के नीचे पैसा था। कुछ लोग के यहाँ बोरे में तो कुछ के अलमारियों में पैसा था। मोदी नोटबंदी के साथ इसे बैंकों में लाया। यह आपका पैसा है।’ उन्होंने रैली में भाग लेने वालों पर इशारा करते हुए कहा, इन्ही पैसों से आपके लिए घरों और शौचालयों का निर्माण किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री ने रैली में भाग लेने वालों से पूछा कि क्या वे अभी भी 500 और 1,000 रुपये के पुराने नोटों के बर्बाद हो जाने से के कारण समस्याओं का सामना कर रहे हैं ? तो लोगों ने ना में जवाब दिया।
मध्य प्रदेश में विधानसभा की 230 सीटों के लिए 28 नवम्बर को वोट डाले जाएंगे और चुनाव परिणाम की घोषणा 11 दिसंबर को की जायेगी। भाजपा पिछले 15 सालों से यहाँ सत्ता में है।