Fri. Nov 22nd, 2024
    hardik patel

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शहरों के नाम बदलने पर पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने उनपर ताना कसते हुए कहा कि हर चीज का नाम ‘राम’ कर दीजिये और एक ही बार मे सभी समस्याएं ख़त्म हो जाएँगी।

    हार्दिक उत्तर प्रदेश के संभल में कल्कि महोत्सव में सम्मिलित होने आये थे। वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, आचार्य प्रमोद कृष्णा और स्वामी चक्रपाणि महाराज भी इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

    पटेल ने कहा कि अगर नाम बदलने से देश समृद्ध होता है तो देश के सभी 125 करोड़ नागरिकों के नाम राम कर देना चाहिए। यूपी में बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए पटेल ने दावा किया कि शहरों का नाम बदल रहा है, बेरोजगारी और किसान ऋण जैसे मुद्दों को अनदेखा किया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘आज बीजेपी केवल नामों और मूर्तियों में रूचि रखती है।’

    हार्दिक ने कहा कि वो जल्द ही वापस यूपी आएंगे और योगी सकरकार की असफलताओं को सामने लाने के लिए एक अभियान चलाएंगे।

    राम मंदिर पर उन्होंने कहा कि ‘2019 चुनाव के मद्देनज़र राफेल जैसे मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए ये भाजपा का बस एक हथकंडा है।’

    यूपी सरकार अब तक फैज़ाबाद का नाम अयोध्या, इलाहाबाद का प्रयागराज और मुगलसराय स्टेशन का नाम दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन कर चुकी है।

    प्रदेश सरकार आगरा, बरेली और कानपुर एयरपोर्ट का नाम बदलने का आवेदन भी केंद्र सरकार को भेज चुकी है। सूत्रों के अनुसार आगरा एयरपोर्ट का नाम बदलकर जनसंघ के संस्थापक दीन दयाल उपाध्याय के नाम पर करने की योजना है।

    By आदर्श कुमार

    आदर्श कुमार ने इंजीनियरिंग की पढाई की है। राजनीति में रूचि होने के कारण उन्होंने इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ कर पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखने का फैसला किया। उन्होंने कई वेबसाइट पर स्वतंत्र लेखक के रूप में काम किया है। द इन्डियन वायर पर वो राजनीति से जुड़े मुद्दों पर लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *