Wed. Nov 6th, 2024

    बेंगलुरु में हुई वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के मामले में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने गृहसचिव को राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगने के आदेश दिए है। मंगलवार रात को वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हत्या के बाद देश की राजनीती में माहौल गरमा गया है। कांग्रेस ने इस हत्या के लिए दक्षिणपंथी विचारधारा को जिम्मेदार ठहराया है।

    राहुल गाँधी ने हत्या की निंदा की है और बताया है कि उन्होंने कर्नाटक के मुख्यमंत्री से इस सन्दर्भ में बात की है। और उन्होंने हत्या के दोषियों को पकड़कर सजा दिलाने की अपील की है। राहुल ने कहा कि, ‘जो भी बीजेपी और आरएसएस की विचारधारा के खिलाफ बोलता है, उस पर दबाव बनाया जाता है, उसे पीटा जाता है, हमला किया जाता है, उसे जान से मार दिया जाता है।

    कर्नाटक के गृहमंत्री रामलिंगा रेड्डी ने बताया कि घर में दो सीसीटीवी लगे हुए है। तीन टीम बनाकर पुरे मामले की जाँच की जा रही है।

    पुलिस कमिश्नर का भी बयान आया है जिसमे उन्होंने कहा है कि हमने गौरी को खून से लथपथ पाया। मौके से चार गोलियों के खोके भी बरामद हुए है। इनमे से कितनी गोलिया उनके शरीर में गयी ये तो पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा। हमलावरों की संख्या साफ़ नहीं है। उन्होंने कभी हमले की शिकायत नहीं की। उन्होंने कभी इस बारे में बताया होता तो पूरी जाँच की जाती।

    वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या से पहले भी कर्नाटक में इसी तरह लेखक कलबुर्गी की हत्या कर दी गयी थी