बेंगलुरु में हुई वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के मामले में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने गृहसचिव को राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगने के आदेश दिए है। मंगलवार रात को वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हत्या के बाद देश की राजनीती में माहौल गरमा गया है। कांग्रेस ने इस हत्या के लिए दक्षिणपंथी विचारधारा को जिम्मेदार ठहराया है।
Home Minister Rajnath Singh instructs Home Secretary to seek report on murder of journalist #GauriLankesh from Karnataka Govt.
— ANI (@ANI) September 6, 2017
राहुल गाँधी ने हत्या की निंदा की है और बताया है कि उन्होंने कर्नाटक के मुख्यमंत्री से इस सन्दर्भ में बात की है। और उन्होंने हत्या के दोषियों को पकड़कर सजा दिलाने की अपील की है। राहुल ने कहा कि, ‘जो भी बीजेपी और आरएसएस की विचारधारा के खिलाफ बोलता है, उस पर दबाव बनाया जाता है, उसे पीटा जाता है, हमला किया जाता है, उसे जान से मार दिया जाता है।
There are two CCTV cameras; three teams are working on this: Karnataka Home Minister Ramalinga Reddy #GauriLankesh pic.twitter.com/y3rO0ryhvB
— ANI (@ANI) September 5, 2017
कर्नाटक के गृहमंत्री रामलिंगा रेड्डी ने बताया कि घर में दो सीसीटीवी लगे हुए है। तीन टीम बनाकर पुरे मामले की जाँच की जा रही है।
It is true that it is an organised crime, let the Police look into it: Karnataka CM Siddaramaiah #GauriLankesh pic.twitter.com/WXP9HqgUCe
— ANI (@ANI) September 6, 2017
पुलिस कमिश्नर का भी बयान आया है जिसमे उन्होंने कहा है कि हमने गौरी को खून से लथपथ पाया। मौके से चार गोलियों के खोके भी बरामद हुए है। इनमे से कितनी गोलिया उनके शरीर में गयी ये तो पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा। हमलावरों की संख्या साफ़ नहीं है। उन्होंने कभी हमले की शिकायत नहीं की। उन्होंने कभी इस बारे में बताया होता तो पूरी जाँच की जाती।
She didn't complain of anything. If she anywhere expressed about threats, it will be thoroughly investigated: Bengaluru Police Commissioner pic.twitter.com/sWa4IjGXCk
— ANI (@ANI) September 5, 2017
वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या से पहले भी कर्नाटक में इसी तरह लेखक कलबुर्गी की हत्या कर दी गयी थी
#GauriLankesh protesting against the Murder of Dr Malleshappa & M. Kalburgi, Bengluru.(2015) pic.twitter.com/M6r5DBuYDF
— History of India (@RealHistoryPic) September 5, 2017