भारतीय टीम के लेग स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने धोनी, कोहली और रोहित शर्मा को अपने बड़े भाई के रुप में बताया है। युजवेंद्र चहल का कहना है कि यह तीनो हर एक नए युवा प्लेयर के लिए बड़े भाई जैसे हैं।
उनका कहना है कि टीम इंडिया एक परिवार जैसा हैं। सीनियर प्लेयर युवा खिलाड़ियों को कभी असहज महसूस नहीं होने और अगर कई युवा खिलाड़ी परेशान हो तो उसका साथ भी देते हैं।
साथ ही में शिखर धवन के बारे में बोलते हुए चहल ने कहा कि वह हमेशा युवा खिलाड़ी को घर जैसा फील करवाते हैं। उनका यह भी कहना हैं कि जब तक कोई युवा खिलाड़ी बड़े प्लेयर्स के साथ घुल- मिल नहीं पाता तो उसके लिए मैदान में अपना सौ प्रतिशत योगदान देना मुश्किल हो जाता हैं।
चहल ने बताया कि पूरी टीम एक परिवार के जैसी रहती हैं इसलिए भारत की टीम अभी तीनों फोर्मेंटस में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। चहल ने भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बारे में कहा कि वह स्टंप के पीछे से गेंदबाजो में एक नया उत्साह भर देते हैं जिससे कि गेंदबाजों को अपने प्रदर्शन देने में बहुत मदद मिलती हैं। जब हम किसी चीज को लेकर मजाक करते हैं तो उसमें भी धोनी किसी की टांग खिचने में पीछे नहीं रहते।
कप्तान विराट कोहली के बारे में युजवेंद्र चहल ने कहा कि वह एक बहेतरीन कप्तान के साथ- साथ बहुत अच्छे इंसान भी हैं। उन्होनें कप्तान कोहली के बारे में कहा कि अगर हम 50 के स्कोर का भी बचाव कर रहे हो तो फिर भी वह उस मैच को जीतने के 10 कारण बता देंगे। युजवेंद्र चहल आईपीएल में भी विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा हैं।
21 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाली टी-20 और वनडे सीरीज में युजवेंद्र चहल बीच के ओवरों में कमाल दिखाने के लिए पूरी तरीके से तैयार हैं।