Sat. Nov 9th, 2024
    Rahul-Gandhi-sitaram-yechury

    सीपीआई(एम) जनरल सेक्रेटरी सीताराम येचुरी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री पद के लिए राहुल गाँधी की उम्मीदवारी को सिरे से खारिज कर दिया। येचुरी ने कहा कि ‘भारत में लोकतंत्र है।’

    डीएमके अध्यक्ष एमके से मिलने के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए येचुरी ने राहुल गांधी को विपक्ष के प्रधान मंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश करने के एक प्रश्न के जवाब में कहा ‘हमारा संविधान संसदीय लोकतंत्र है और केवल संसद के निर्वाचित सदस्य प्रधान मंत्री का चुनाव कर सकते हैं। आप या मैं नहीं।’

    येचुरी ने डीएमके प्रमुख स्टालिन से मुलाकात कर भाजपा विरोधी मोर्चा बनाने पर जोर दिया और कहा कि ‘नेताओं के रवैये से अधिक, यह जमीन से जुड़े लोग हैं जिन्होंने सबको साथ आने के लिए प्रेरित किया ताकि देश को बचाया जा सके।’

    उन्होंने कहा कि सभी पार्टियां अपने आपसी प्रतिस्पर्धा को भुला कर इसके लिए साथ आ रही है। स्टालिन के साथ आ कर उन्होंने कहा कि ‘जिस प्रकार ‘हम यहाँ साथ आये हैं उसी तरह सभी सेक्युलर ताकतें देश और लोकतंत्र बचने साथ आएँगी। ये महागठबंधन हम नहीं बना रहे, ये महागठबंधन जनता के प्रयासों से बन रहा है। ये एकता देशहित में है।’ चंद्रबाबू नायडू और ममता बनर्जी द्वारा क्रमशः भाजपा विरोधी मोर्चा बनाने के प्रयासों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ‘महागठबंधन एक वास्तविक प्रयास है और ये सफल होगा।’

    By आदर्श कुमार

    आदर्श कुमार ने इंजीनियरिंग की पढाई की है। राजनीति में रूचि होने के कारण उन्होंने इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ कर पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखने का फैसला किया। उन्होंने कई वेबसाइट पर स्वतंत्र लेखक के रूप में काम किया है। द इन्डियन वायर पर वो राजनीति से जुड़े मुद्दों पर लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *