कांग्रेस ने रविवार को दावा किया कि तेलंगाना में 7 दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के नेतृत्व वाली महागठबंधन की जीत होगी। कांग्रेस ने कहा कि महागठबंधन 80 सीटों पर जीतेगी और तेलंगाना में सरकार बनाएगी।
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव शुक्ला ने तेलंगाना के कार्यवाहक मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव पर विश्वासघात करने का आरोप लगाया। शुक्ला ने कहा कि चंद्रशेखर राव ने वादा किया था कि तेलंगाना के अलग राज्य बनने के बाद वो एससी नेता को राज्य का मुख्यमंत्री बनाएंगे लेकिन खुद मुख्यमंत्री बन बैठे।
शुक्ला ने मुख्यमंत्री पर आरोप लगते हुए कहा कि उन्होंने अपना कोई वादा पूरा नहीं किया, चाहे वो एक लाख नौकरी देने का वादा हो या 2 कमरों का घर देने का वादा। शुक्ल ने शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी सरकार की असफलता पर निशाना साधा।
शुक्ला ने कहा कि ‘राज्य में टीआरएस के जीत के दावे किये जाने वाले सारे सर्वे झूठे हैं। हमारा सर्वे कहता है कि महागठबंधन को 80 सीटें मिलेंगी और कांग्रेस तेलंगाना में सरकार बनाएगी।’
शुक्ला ने कहा कि जनता को महसूस हो गया है कि ‘राव ने उनसे झूठे वादे किये थे इसलिए बा वो बदलाव चाहते हैं।’
कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी और केसीआर (राव) दोनों पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया और दावा किया कि आने वाले चुनावों में जनता इन्हे सबक सिखाएगी।
तेलंगाना में कांग्रेस ने तेलुगु देशम पार्टी, तेलंगाना जन समिति और सीपीआई के साथ महागठबंधन बनाया है। अभी तक उनके बीच सीटों के बंटवारे पर कोई समझौता नहीं हुआ है।
तेलंगाना में विधानसभा की 119 सीटों के लिए 7 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। इस बार आम आदमी पार्टी ने भी तेलंगाना में सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं।