मुंबई में लोगों के जीवन का आधार बनी हुई लोकल सबर्बन रेल नेटवर्क के विस्तार के लिए रेलवे ने अपने कदम आगे बढ़ाते हुए 65 हज़ार करोड़ रुपये की भारी भरकम राशि जारी की है।
केंद्रीय रेलमंत्री पीयूष गोयल ने इस संबंध में मीडिया को जानकारी देते हुए बताया है कि इस राशि का प्रस्ताव पिछले बजट में लाया गया था, जिसे अब जारी किया गया है।
मीडिया को जानकारी देते हुए गोयल ने बताया है कि इस राशि के तहत मुंबई के सबर्बन रेल नेटवर्क को अपग्रेड करने के साथ ही उसका नवीनीकरण भी किया जाएगा।
गोयल के अनुसार इस प्रोजेक्ट को लेकर रेल मंत्रालय को महाराष्ट्र सरकार का पूरा समर्थन प्राप्त है।
यह भी पढ़ें: जल्द ही रेलवे स्टेशन से गायब हो सकते हैं बुक-स्टॉल
गोयल ने अपने बयान में कहा है कि “हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस के समर्थन के साथ ही पिछले बजट में इसके लिए पास किए गए 65 हज़ार करोड़ की राशि को जारी कर दिया गया है।”
रेलमंत्री के अनुसार इस राशि के साथ ही मुंबई सबर्बन रेलवे सिस्टम को अपग्रेड किया जाएगा। इसी के साथ ही इस रेल नेटवर्क के विकास की गति में भी तेज़ी आएगी।
गोयल के अनुसार आने वाले चार सालों में मुंबई और नवी मुंबई इस सबर्बन नेटवर्क का पूर्ण कायापलट देखेगी।
यह भी पढ़ें: विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस होगा सूरत रेलवे स्टेशन