दिल्ली मेट्रो विस्तार के चलते वर्ष 2025 तक दिल्ली मेट्रो का चौथा चरण बनकर तैयार हो जाएगा। चौथे चरण के अंतर्गत दिल्ली मेट्रो के 6 नए कॉरिडॉर का निर्माण होना है।
इसके तहत करीब 10 लाख अतिरिक्त लोग रोजाना इससे सफर करेंगे, जिनके लिए विभिन्न रूट पर औसत किराया 20 रुपये से 100 रुपये के बीच होगा।
अभी दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन (डीएमआरसी) ने चौथे चरण के लिए विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) को तैयार कर लिया है। अभी फिलहाल दिल्ली सरकार के पास यह रिपोर्ट अनुमति के लिए भेजी गयी है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली को प्रदूषण से बचाने के लिए दिल्ली मेट्रो चलाएगी 4,831 ट्रिप रोजाना
अनुमान लगाया जा रहा है कि दिल्ली सरकार अगली कैबिनेट मीटिंग के साथ ही इस डीपीआर को मंजूरी दे देगी। इन सभी छः कॉरिडॉर की कुल लंबाई 104 किलोमीटर से भी अधिक है।
वहीं डीएमआरसी ने अनुमान लगाया है कि दिल्ली मेट्रो के तीसरे चरण के पूरा होते ही करीब 40 लाख यात्री रोजाना सफर करेंगे।
यह भी पढ़ें: 300 किमी नेटवर्क के साथ दिल्ली मेट्रो हुआ वैश्विक मेट्रो नेटवर्क में शामिल
मालूम हो कि दिल्ली मेट्रो ने यात्री किराये को लेकर एक फ़ाइनेंशियल इंटरनल रेट ऑफ रिटर्न (FIRR) के अनुसार हर दो सालों में करीब 14 फीसदी किराया बढ़ाए जाने की बात कही है।
इसके तहत डीएमआरसी यात्रियों से 0 से 2 किलोमीटर तक 20 रुपये, 2 से 5 किलोमीटर तक 30 रुपये, 5 से 12 किलोमीटर तक 50 रुपये, 12 से 21 किलोमीटर तक 60 रुपये, 21 से 32 किलोमीटर तक 80 रुपये व 32 किलोमीटर से अधिक दूर जाने पर 100 रुपये का किराया निश्चित किया है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो ने उच्च न्यायालय को बताया: मेट्रो यात्रियों को क्यों नहीं दे सकते मुफ़्त पानी
एक रिपोर्ट ने अनुसार यह अनुमान लगाया गया है कि दिल्ली मेट्रो में यात्री संख्या वृद्धि की दर 2030-31 तक 6 प्रतिशत व 2040-2041 तक 3 प्रतिशत रहने की उम्मीद है।
डीएमआरसी को उम्मीद है कि दिल्ली सरकार इस 45,603 करोड़ रुपये लागत वाले प्रोजेक्ट को अगले हफ्ते स्वीकृति दे देगी। मालूम हो कि इस कुल कीमत में दिल्ली सरकार का हिस्सा 40,465 करोड़ रुपये का है।
इसके लिए मंगलवार को दिल्ली सरकार के वित्त विभाग और डीएमआरसी के बीच दिल्ली सचिवालय में एक बैठक भी हुई है, उम्मीद है यह बैठक दिल्ली मेट्रो प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने में साथ देगी।
यह भी पढ़ें: कानपुर, पटना, इंदौर, वाराणसी समेत इन 15 शहरों में भी शुरू होगी मेट्रो सुविधा