पेट्रोल-डीज़ल के ऊंचे दामों से अब आम जनता को लगातार राहत मिलती दिख रही है। इसी के साथ आज शनिवार को भी पेट्रोल की कीमतों में गिरावट दर्ज़ की गयी है।
राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 17 पैसे व डीज़ल के दाम 16 पैसे कम हुए हैं। इसी के साथ अब दिल्ली में पेट्रोल 77.89 रुपये प्रति लीटर व डीज़ल 75.28 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है।
मुंबई में पेट्रोल और डीज़ल के दामों में 17 पैसे की एक समान कमी दर्ज़ की गयी है। इसी के साथ मुंबई में पेट्रोल 83.40 रुपये प्रति लीटर व डीज़ल 76.05 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है।
इसी तरह से अन्य शहरों में भी पेट्रोल-डीज़ल के दामों में कमी दर्ज़ की गयी है। बेंगलुरु में पेट्रोल के दाम 80.07 रुपये प्रति लीटर जबकि डीज़ल के प्रति लीटर भाव 74.68 रुपये प्रति लीटर हैं।
मालूम हो कि 4 अक्टूबर को पेट्रोल के दामों ने अपना अब तक का सबसे उच्चतम स्तर 84 रुपये प्रति लीटर छू लिया था। जबकि मुंबई में पेट्रोल के दाम 91.34 रुपये प्रति लीटर रिकॉर्ड हुए थे।
वहीं खबरों के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल के दामों में तब से 15 डॉलर प्रति बैरल की कमी दर्ज़ हुई है।