ओला ने अपने वैश्विक विस्तार नीति के तहत न्यूज़ीलैंड में भी अपने व्यवसाय के शुरू करने की घोषणा कर दी है।
ओला ने बताया है कि अब इसकी सुविधाएं न्यूज़ीलैंड के औकलैंड, वेलिंग्टन व क्राइस्टचर्च में शुरू हो गयी हैं। हालाँकि ओला ने सितंबर माह में ही इस देश में अपने विस्तार को लेकर इशारा कर दिया था।
ओला के अनुसार अब इन तीनों मुख्य शहरों से यात्री अपने कैब को बुक कर सकते हैं।
मालूम हो कि इन शहरों में अपनी शुरुआत को सफल बनाने के लिए ओला अपनी कैब सुविधा के तहत किराये में 50 प्रतिशत तक की छूट दे रही है।
कंपनी ने बताया है कि न्यूज़ीलैंड के निवासी अब इन शहरों में ओला की कैब सुविधा का आनंद उठाने के लिए सीधे प्ले स्टोर से एप को डाउनलोड कर सकते हैं।
गौरतलब है कि ओला ने अपनी कैब सुविधा को बेहतर और सुरक्षित बनाने के लिए इन एप एमर्जेंसी बटन व लाइव ट्रैंकिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई है। इसी के साथ ही ओला ने बताया है कि कैब ड्राइवरों को पहले पुलिस वेरिफिकेशन से भी गुजरना होगा।
उबर से वैश्विक स्टार पर मिल रही कड़ी टक्कर के चलते अब ओला नए देशों में अपने व्यापार को तेज़ी के बढ़ाने पर ज़ोर दे रहा है।
इसी क्रम में ओला ने न्यूज़ीलैंड से पहले औस्ट्रेलिया, यूके, बांग्लादेश व श्रीलंका में अपनी कैब सुविधा को शुरू कर दिया है।
ओला की स्थापना वर्ष 2010 में अंकित भाति और भाविश अग्रवाल ने की थी।