Fri. Nov 22nd, 2024
    तत्काल टिकट बुकिंग how to book tatkal ticket in hindi

    त्योहारों के सीजन के चलते एक ओर जहां सभी ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट है, वहीं दूसरी ओर यात्रियों को तत्काल टिकट भी नहीं मिल पा रही है। ऐसे में दलाल अपने मुनाफाखोरी के धंधे को चमकाते हुए तत्काल टिकट को उपलब्ध करवाने के एवज में यात्रियों से दोगुने दाम वसूल कर रहे हैं।

    यह पढ़ें: तत्काल टिकट कैसे बुक करें?

    अब रेलवे ने अपने यात्रियों को इस संकट से बचने के लिए अपनी कमर कस ली है। रेलवे अब सिस्टमैटिक ढंग से हर यूजर की गतिविधि पर नज़र रख रही है, ऐसे में रेलवे उन दलालों को भी चिन्हित कर पा रही है, जो यात्रियों से पहले ही सारी टिकट बूक कर लेते हैं।

    इसके पहले रेलवे दलालों को टिकट बेंचते समय ही पकड़ पाती थी, लेकिन अब रेलवे इस तरह की संदिग्ध गतिविधि पर नज़र बनाते हुए उस पर तुरंत जरूरी कार्यवाही कर रही है।

    मालूम हो कि रेल यात्री यात्रा से ठीक एक दिन पहले अपनी तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं, इसके लिए उन्हे वास्तविक किराये से 10 से 30 फ़ीसदी अधिक किराया चुकाना पड़ता है।

    ऑनलाइन तत्काल टिकट बुक करने के लिए यूजर को महज सामान्य जानकारी देते हुए पेमेंट करनी होती है, इसके लिए यूजर को 2 मिनट से भी कम समय लगता है।

    ऐसे में रेलवे अधिकारियों ने पाया है कि अभी तक तत्काल टिकट के लिए लिंक खुलने के चंद सेकंड में ही सारी टिकटें बिक जाती है, फिर उन्ही टिकटों को जरूरतमंद यात्रियों को दोगुने दामों में बेंचा जाता है।

    रेलवे ने इन हाइ-टेक दलालों को पकड़ने के लिए तकनीकी विशेषज्ञों का सहारा लिया है। रेलवे ने आईआरसीटीसी के तहत कुल 5 करोड़ यूजर आईडी में से 1,268 यूजर आईडी ऐसी पकड़ीं थी, जो संदिग्ध थी, इन सभी यूजर आईडी को रेलवे ने तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया था।

    वहीं इस वर्ष कुल 891 दलाओं को हिरासत में लेते हुए रेलवे ने उनके पास से 5.75 करोड़ रुपये की राशि बरामद की है। जबकि पिछले साल रेलवे ने 1,179 दलालों को हिरासत में लेकर उनसे 2.23 करोड़ रुपये की राशि जब्त की थी।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *