दिवाली के एक दिन पहले भी देशवासियों को ईंधन के दामों में छूट के सौगात मिली है। इसी के साथ पेट्रोल के दामों में 14 पैसे व डीजल के दामों में 9 पैसे की कमी हुई है।
राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 14 पैसे सस्ता होकर 78.42 रुपये प्रति लीटर व डीज़ल के दाम 9 पैसे घटकर 73.07 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गए हैं।
वहीं देश की आर्थिक राजधानी कहलाए जाने वाले शहर मुंबई में पेट्रोल के दामों में 14 पैसे की कमी हुई है व डीज़ल भी 10 पैसे सस्ता हुआ है। इसी के साथ मुंबई में आज पेट्रोल के दाम 83.92 रुपये प्रति लीटर व डीज़ल के दाम 76.57 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं।
इसी तरह से चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल के दाम क्रमशः 81.46 रुपये प्रति लीटर व 80.33 रुपये प्रति लीटर है। डीज़ल के दाम इन शहरों में क्रमशः 77.24 रुपये प्रति लीटर व 74.93 रुपये प्रति लीटर पर हैं।
अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल के दाम 44 सेंट घटकर 72.39 डॉलर प्रति बैरल पर पहुँच गए हैं।