रुपये ने आज फोरेक्स बाज़ार में अपने की दिन की शुरुआत मजबूती के साथ की है। रुपया आज 17 पैसे मजबूत हो कर 72.95 प्रति डॉलर पर खुला है।
मालूम हो कि कि कल शाम डॉलर के मुक़ाबले रुपया 73.12 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
रुपया हाल के दिनों में मजबूत होता दिख रहा है। अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में घटते कच्चे तेल के दाम रुपये को ऊपर ले जाने में मदद कर रहे हैं।
अमेरिका ने कुछ महीने पहले ही ईरान पर तेल बिक्री को लेकर प्रतिबंध लगाए थे, लेकिन हाल ही में अमेरिका ने 8 देशों को ईरान से तेल खरीदने की आंशिक छूट दी है, इसी के चलते अटर्राष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल के दाम कम हुए हैं।
वहीं अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल के दाम लगातार का होने से रुपये को डॉलर के मुक़ाबले खड़े होने में भी काफी मदद मिल रही है।
ईरान पर अमेरिकी प्रतिबंध लगने के साथ ही अब चीन के अलावा सभी देश सऊदी अरब और इराक़ जैसी देशों को अपने प्राथमिक विकल्प की तरह देख रहे हैं।
आज डॉलर के मुक़ाबले रुपये की अनुमानित कीमत 72.70 से 73.30 प्रति डॉलर के बीच रहने की उम्मीद है।