अमेरिका के नेतृत्व में शनिवार को इस्लामिक स्टेट समूह पर पूर्वी सीरिया में हुए हवाई हमलों में 14 नागरिकों की मौत हो गयी थी। सीरिया की मानवाधिकार निगरानी समिति के मुताबिक पांच बच्चों समेत 14 नागरिकों की इस हमले में मौत हो गयी थी।
निगरानी समिति के प्रमुख ने बताया कि गंभीर रूप से घायल होने के कारण मृतकों की संख्या में वृद्धि हो सकती है। इस हमले इस्लामिक समूह के नौ जिहादी मारे गए हैं। ब्रिटेन की सूचना के मुताबिक हवाई हमला अल बहरा के नजदिक एक गाँव में किया गया था।
इस्लामिक स्टेट का वजूद सीरिया और इराक में साल 2014 से घटा है। आइएस सीरिया के इलाके पर अपना दावा ठोकता है। जिहादी समूह ने आक्रामक नीति के कारण इराक और सीरिया के कई इलाकों पर उसने अपना अधिकार खोया है। सीरिया में जिहादी समूह की उपस्थिति कम हुई है। वह बदिया रेगिस्तान के कुछ हिस्सों और हाजिन, सौसा और अल शफा में ही मौजूद है।
सूत्रों के मुताबिक हाजिन पॉकेट में 2000 आईएस के लड़ाके शेष हैं। साल 2011 में सीरिया की जंग में 360000 नागरिकों की मौत हुई है।
अमेरिका के समर्थन से हाल ही में ब्रिटेन और इजराइल ने मिलकर सीरिया की सरकार के रासायनिक ठिकानों पर हवाई हमला किया था। अमेरिका सीरिया में बशर अल असद सरकार की हुकूमत को नामंज़ूर करता है।