Thu. Dec 19th, 2024
    अमेज़न

    देश के ई-कॉमर्स व्यवसाय में वालमार्ट के स्वामित्व वाली फ्लिपकार्ट से कडा मुक़ाबला कर रही अमेज़न ने हिन्दी भाषा को अपने हथियार के रूप में इस्तेमाल करने का कदम उठाया है।

    इसके तहत अमेज़न की अमेज़न इंडिया यूनिट ने देश में अमेज़न की हिन्दी वेबसाइट व अमेज़न की हिन्दी एप का अनावरण किया है। अमेज़न की हिन्दी एप को प्ले स्टोर से आराम से डाउनलोड किया जा सकता है।

    मालूम हो कि इसके पहले स्नैपडील यह काम कर चुकी है। स्नैपडील ने वर्ष 2015 में अपने पायलट प्रोजेक्ट के तहत हिन्दी समेत 11 क्षेत्रीय भाषाओं में अपनी वेबसाइट को लॉंच किया था, हालाँकि अमेज़न छः महीने के भीतर ही अपनी मूल अँग्रेजी भाषा में वापस आ गयी थी।

    अमेज़न इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट मनीष तिवारी ने बताया है कि “हमें लगता है कि हिन्दी में वेबसाइट लाना एक बड़ा कदम है। इसके तहत 10 करोड़ अतिरिक्त ग्राहकों तक पहुँच बनाई जा सकती है। इसी योजना के तहत अब हम दिवाली के उपलक्ष्य में अमेज़न के हिन्दी विज्ञापन भी पेश करेंगे।”

    हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट में पता चला है कि भारत में स्थानीय भाषा में गूगल का इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या 23.4 करोड़ है, जबकि अँग्रेजी में गूगल का इस्तेमाल करने वाले लोग महज 17.5 करोड़ यूजर ही हैं।

    इसी के साथ रिपोर्ट में यह बताया गया है कि वर्ष 2021 तक इनकी संख्या बढ़ कर 53.6 करोड़ पहुँच जाएगी, जबकि अँग्रेजी के यूजरों की संख्या 19.9 करोड़ ही रहेगी।

    वहीं देश में इंटरनेट के मामले में स्थानीय भाषा का यूजरबेस 2021 तक कुल यूजर का 75 प्रतिशत होने की उम्मीद है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *