Thu. Dec 19th, 2024
    कांग्रेस

    तेलंगाना में 7 दिसंबर को होने वाले चुनावों के लिए कांग्रेस, तेलुगु देशम पार्टी, तेलंगाना जन समिति और CPI में सीटों का बंटवारा हो गया है।

    कांग्रेस ने कहा कि वो राज्य में 95 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि बाकी की 24 सीटें सहयोगियों के पास जाएंगी।  तेलंगाना में विधासभा की 119 सीटें हैं।

    तेलंगाना कांग्रेस की और से कहा गया कि कांग्रेस के हिस्से की 95 सीटों में से 57 सीटों पर पर चर्चा हो रही है। बाकी की सीटें भी जल्दी घोषित की जायेगी। 8 या 9 नवम्बर तक पूरी लिस्ट घोषित कर दी जायेगी।

    तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रमुख उत्तम कुमार रेड्डी और अन्य सीनियर नेता कांग्रेस कमिटी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी से मीटिंग के लिए जल्द ही दिल्ली पहुंचेंगे।

    पार्टी सूत्रों के अनुसार तेलंगाना कांग्रेस के नेता संभावित प्रत्याशियों की एक लिस्ट राहुल गाँधी को उनकी मंजूरी लेने के लिए सौंपेंगे।

    रेड्डी ने कहा कि ‘सीट शेयरिंग पर फैसला हो गया है अब उम्मीदवारों पर आखिरी फैसला कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी लेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष ने तेलंगाना में गठबंधन को मंजूरी दे दी है।’

    सीट शेयरिंग पर रेड्डी ने कहा कि TDP के साथ बात हो गयी है। तेलंगाना में TDP 14 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि बाकी बचे 10 सीटों के लिए तेलंगाना जन समिति और CPI से चर्चा चल रही है।

    तेलंगाना में 7 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। सत्ताधारी पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) ने 107 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। जबकि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने 8 सीटों पर उम्मीदवार की घोषणा की है।

    भाजपा खुद को इस चुनाव में TRS का विकल्प बता रही है और उसने अकेले चुनाव में उतरने का फैसला किया है। इस बार आम आदमी पार्टी भी तेलंगाना में सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है। आम आदमी पार्टी ने तो तेलंगाना में अपनी जीत के दावे भी किये हैं।

    By आदर्श कुमार

    आदर्श कुमार ने इंजीनियरिंग की पढाई की है। राजनीति में रूचि होने के कारण उन्होंने इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ कर पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखने का फैसला किया। उन्होंने कई वेबसाइट पर स्वतंत्र लेखक के रूप में काम किया है। द इन्डियन वायर पर वो राजनीति से जुड़े मुद्दों पर लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *