Fri. Nov 15th, 2024
    यूनिटी एक्स्प्रेस

    भारतीय रेलवे ने सरदार पटेल के जन्मदिन के मौके पर एक स्पेशल ट्रेन की घोषणा की है। रेलवे ने इस स्पेशल ट्रेन का नाम यूनिटी एक्स्प्रेस रखा है।

    इस स्पेशल को 30 अक्टूबर 2018 को राजकोट से शिरडी के बीच चलाया गया है।

    यूनिटी एक्स्प्रेस नाम की यह ट्रेन गुजरात के राजकोट से रामेश्वरम, मधुरई, कन्याकुमारी, त्रिवेन्द्रम, तिरुपति, शिरडी व शनि सिगनपुर तक चलेगी।

    इस ट्रेन को स्पेशल यात्री पैकेज के साथ चलाया गया है। इस स्पेशल ट्रेन के अनुसार यात्री राजकोट, सुरेन्द्र नगर, विरामनगर, साबरमती, आनंद, वडोदरा, भरूच सूरत और कल्याण से चढ़ और उतार सकते हैं।

    राजकोट के डिवीजन रेलवे मैनेजर (DRM) पी बी निनावे ने बताया है कि इस ट्रेन में यात्रियों के स्पेशल पैकेज़ में खाना, घूमना व यात्रा का खर्च जुड़ा हुआ है। यूनिटी एक्स्प्रेस यात्रियों को कई प्रमुख तीर्थस्थल के दर्शन कराएगी।

    रेलवे के अनुसार यूनिटी एक्सप्रेस राजकोट से 12:50 मध्यरात्रि में निकलेगी, वहीं यह ट्रेन सीधे रामेश्वरम के लिए रवाना होगी। रेलवे ने इस ट्रेन का रूट निर्धारित करते समय ध्यान रखा है कि यात्रियों को धार्मिक और दार्शनिक दोनों ही तरह की जगहों पर जाने का मौका मिले।

    डीआरएम के अनुसार इस ट्रेन में खान-पान संबंधी वस्तुओं का ध्यान रेलवे का ही कैटरिंग विभाग रखेगा। वहीं ट्रेन के रास्ते में पड़ने वाले स्टेशनों में खाना उतारा व चढ़ाया जाएगा, इसके अलावा रेलवे ने यात्रियों के तीर्थस्थल घूमने के लिये बस का भी इंतजाम किया है, जो संबन्धित रेलवे स्टेशन में खड़ी रहेगी।

    यूनिटी एक्स्प्रेस में कुल 16 कोच हैं, जिनमें 12 कोच स्लीपर व 1 कोच थर्ड एसी का है। इस तरह से यूनिटी एक्सप्रेस में एक बार में  कुल 800 यात्री सफर कर सकते हैं।

    इस स्पेशल पैकेज़ की कीमत स्लीपर क्लास में  11,340 रुपये प्रति यात्री है व थर्ड एसी में 13,860 रुपये प्रति यात्री है। जिसमें 12 दिन और 11 रातों का सफर उपलब्ध कराया गया है।

    रेलवे ने ट्रेन के भीतर व बाहर सरदार वल्लभ भाई पटेल के पोस्टर चिपकाए हैं। वहीं इस ट्रेन के साथ लगे स्पेशल कोच में एक प्रदर्शनी को भी सेट किया गया है, जिसमें सरदार पटेल के जीवन से जुड़ी स्मृतियों को प्रदर्शित किया गया है।

    वहीं इस ट्रेन के तहत सफर करने वाले हर यात्री को याद के तौर पर सरदार पटेल की तस्वीर वाला छाता व की चेन भी दिया गया है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *