पिछले लगातार 13 दिनों से पेट्रोल-डीज़ल के दामों में हो रही कटौती के चलते देश में पेट्रोल के दामों में 2 रुपये व डीज़ल के दामों में 1.50 रुपये तक की कमी की जा चुकी है।
वहीं आज बुधवार को पेट्रोल-डीज़ल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। हालाँकि इसके पहले 13 दिनों की लगातार कटौती के बाद पेट्रोल- डीज़ल के दामों से जनता को काफी राहत पहुंची है।
यह भी पढ़ें: बढ़त के साथ शुरू हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 71.96 अंक मजबूत
इसी के साथ राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 79.55 रुपये प्रति लीटर व डीज़ल 73.78 रुपये प्रति लीटर पर है। वहीं मुंबई में भी पेट्रोल के दाम मंगलवार की ही तरह पेट्रोल 85.04 रुपये प्रति लीटर और 77.32 रुपये प्रति लीटर पर हैं।
चेन्नई में पेट्रोल 82.65 रुपये प्रति लीटर व डीज़ल 78 रुपये प्रति लीटर पर है। वहीं कोलकाता में पेट्रोल के दाम 81.43 रुपये प्रति लीटर व डीज़ल 75.63 रुपये प्रति लीटर पर है।
यह भी पढ़ें: मोदी सरकार से अनबन के चलते आरबीआई गवर्नर पद से इस्तीफ़ा दे सकते हैं उर्जित पटेल
मालूम हो कि भारत में पेट्रोल-डीज़ल के दाम पूरी तरह से अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में चल रहे कच्चे तेल के दामों पर निर्भर करते हैं।
हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल की कीमत 86 डॉलर प्रति बैरेल तक पहुँच गयी थी, जो कि पिछले 4 वर्षों का सर्वाधिक स्तर है।
यह भी पढ़ें: सरकार द्वारा ईंधन की कीमतों में कटौती से रिलायंस को हुआ भारी नुकसान