आप सब यह जानते होंगे कि ऋतिक रोशन ‘काबिल’ के बाद ‘सुपर 30’ से अपना कमबैक करने वाले थे। इस बायोपिक को विकास बहल डायरेक्ट कर रहे थे पर विकास बहल पर सेक्सुअल हरेसमेंट के आरोप लग जाने की वजह से इस फ़िल्म का काम बीच में ही लटक गया है।
मीटू मूवमेंट के तहत लगे आरोप की वजह से विकास बहल को अपने सभी प्रोजेक्ट्स छोड़ने पड़ रहे हैं और इसमें आनंद कुमार की बायोपिक ‘सुपर 30’ भी शामिल है। विकास बहल द्वारा निर्देशित की जा रही फ़िल्म ‘सुपर 30’ अपने निर्माण के अंतिम चरण में थी तभी सोशल मीडिया पर मीटू मूवमेंट चल निकला और विकास बहल भी इसकी चपेट में आ गए।
— Hrithik Roshan (@iHrithik) October 8, 2018
विकास बहल के पार्टनर्स अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवाने ने भी उन पर इल्जाम लगाए और उनके साथ चल रही कंपनी ‘फैंटम फिल्म्स’ को बंद करने का निश्चय कर लिया था। विकास बहल के बंद हो रहे प्रोजेक्ट्स में से ऋतिक रोशन की फ़िल्म ‘सुपर 30’ भी एक है।
फ़िल्म ‘सुपर 30’ के निर्माता अब किसी और फ़िल्म निर्माता की तलाश कर रहें हैं जो फ़िल्म निर्माण को आगे बढ़ा सके। एक्टर ऋतिक रोशन ने सेक्सुअल हरेसमेंट के खिलाफ़ गंभीर कदम उठाए हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर यह तक कह दिया था कि वह ऐसे किसी व्यक्ति के साथ काम नहीं करेंगे।
गर्म माहौल और सभी आरोपों को ध्यान में रखते हुए विकास बहल को यह फ़िल्म छोड़ने के लिए कह दिया गया है। फ़िल्म को आगे न बढ़ाने की हिदायत के साथ-साथ उनसे फ़िल्म के प्रमोशन से भी दूर रहने के लिए कहा गया है।
सोर्स के अनुसार ‘सुपर 30’ के निर्माता अब किसी और की तलाश कर रहे हैं जो फ़िल्म की एडिटिंग , VFX और CGI में मदद कर सके। फ़िल्म की रिलीज़ डेट आगे खिसक सकती है। सुनने में यह भी आया है कि फ़िल्म प्रोडयूसर साजिद नाडियावाला फ़िल्म को पुरानी डेट 25 जनवरी पर ही रिलीज़ करने के लिए जी जान से लगे हैं।
विकास बहल को इस फ़िल्म के बारे में कुछ भी न बोलने के लिए कहा गया है और साजिद नाडियावाला और टीम ने भी इस बात पर चुप्पी साध रखी है।