पश्चिम बंगाल में CPI (M) के स्टेट सेक्रेटरी सूर्यकान्त मिश्रा ने सोमवार को छत्तीसगढ़ चुनाव में जहाँ जहाँ लेफ्ट कमजोर है वहां कांग्रेस को वोट देने की अपील की। स्टेट सेक्रेटरी की तरफ से ऐसा बयान 2019 में बंगाल में लेफ्ट और कांग्रेस के बीच गठबंधन की संभावनाओं को व्यक्त करता है।
मिश्रा ने कहा कि मुझे लगता है जहाँ CPI (M) कमजोर है और जहाँ जहाँ हम कैंडिडेट उतारने में समर्थ नहीं हैं वहां लोगों को कांग्रेस के समर्थन में वोट करना चाहिए। लेफ्ट छतीसगढ में 3 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कुछ सीटें ऐसी हैं जहाँ हम भाजपा को टक्कर दे सकते हैं लेकिन हमारे पास उम्मीदवार नहीं हैं ऐसी स्थिति में साम्प्रादायिक भाजपा को रोकने के लिए कांग्रेस का समर्धन करने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए।
मिश्रा ने ये बातें कोलकाता के साल्ट लेक सिटी में CBI ऑफिस के बाहर एक प्रदर्शन के दौरान कही।
छत्तीसगढ़ में 90 सीटों के लिए अगले महीने वोट डाले जाएंगे। नक्सल प्रभावित होने के कारण 2 चरणों में चुनाव कराये जा रहे हैं। पहले चरण के लिए वोटिंग 12 नवम्बर को और दुसरे चरण के लिए 20 नवम्बर को वोट डाले जाएंगे। वोटों की गिनती 11 दिसंबर को होगी।
ऐसे वक़्त में जब लोकसभा चुनावों में 6 महीने का वक़्त बचा है मिश्रा का बयान कांग्रेस के लिए बंगाल में गठबंधन का खुला निमंत्रण है।
गौरतलब है कि 2014 में केंद्र में मोदी सरकार बनने के बाद से भाजपा ने बंगाल में तेजी से अपना जनाधार मजबूत किया है। बंगाल में कई क्षेत्र ऐसे हैं जहाँ मुख्य मुकाबले में तृणमूल कांग्रेस और भाजपा है।
भाजपा को मिले वोट पर्सेंटेज ने कांग्रेस और लेफ्ट दोनों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी है क्योंकि बंगाल में वो कांग्रेस और लेफ्ट को पीछे छोड़ तेजी से दुसरे नंबर की पार्टी बनने की और अग्रसर है।