Sat. Nov 23rd, 2024
    सीपीईसी बस सेवा

    पाकिस्तान और चीन की चीन-पाक आर्थिक गलियारे के तहत 13 नवम्बर को बस सुविधा का उद्धघाटन होगा। पाकिस्तानी मीडिया की ख़बरों के मुताबिक इस परियोजना से दो देशों के मध्य यात्रा करना आसान हो जायेगा।

    सीपीईसी 50 बिलियन डॉलर की परियोजना है जिसकी शुरुआत साल 2015 में हुई थी। चीन ने इस परियोजना में रेलवे, सड़के और ऊर्जा प्रोजेक्ट के निर्माण की योजना बनाई है।

    सीपीईसी परियोजना चीन के उइगर मुस्लिमो के स्वायत्त शिनजियांग प्रांत से पाकिस्तान के अरब सागर में स्थित ग्वादर बंदरगाह से जुड़ेगी। इस आलिशान बस सुविधा का एक निजी ट्रांसपोर्ट कंपनी 13 नवम्बर को अधिकारिक रूप से उद्घाटन करेगी। यह बस पाकिस्तान के लाहौर से चीन के काश्गर तक चलेगी।

    चीन पाक बस
    बस का कार्यक्रम

    लाहौर से काश्गर तक की दूरी 30 किलोमीटर है और इन दोनों जगहों पर यात्रा करने का 13000 रूपए टिकट लगेगा जबकि वापस आने के लिए 23000 का टिकट लेना होगा। इस यात्रा के लिये टिकट की बुकिंग शुरू हो चुकी है।

    बस निर्माता कंपनी के मालिक ने बताया कि इस बस सुविधा से चीन और पाकिस्तान के दोस्ताना रिश्ते और अधिक मज़बूत होंगे। उन्होंने बताया कि जिसके पास चीन का वैध वीजा और दस्तावेज है वे इस यात्रा के लिए टिकट की बुकिंग कर सकता है।

    अधिकारिक सूचना के मुताबिक पाकिस्तान और चीन पर्यटन और व्यापार के लिए भूमार्ग का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि यह दोनों राष्ट्रों के मध्य पहली हाई एंड डायरेक्ट बस सर्विस है।

    डेली पाकिस्तान के मुताबिक यह बस सप्ताह में चार दिन लाहौर से तुश्कुर्गन के लिए दौड़ेगी। लाहौर से बस सोमवार, मंगलवार, शनिवार और रविवार को रवाना होगी जबकि तश्कुर्गन से बस सुविधा  मंगलवार, बुधवार, गुरूवार और शुक्रवार को मिलेगी।

    यात्री सीट की बुकिंग रावलपिंडी, इस्लामाबाद और लाहौर से कर सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक बस आलिशान और प्रीमियम है। इसमें यात्रा सुविधाजनक होगी साथ ही नाश्ता, लंच और डिनर का इंतजाम है। इस बस में यात्रा के दौरान वाई फाई सुविधा मुहैया की जाएगी।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *