बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल की माँ ग्वेन रामपाल का रविवार को स्तन कैंसर की वजह से निधन हो गया। उनकी शोक सभा में कई कलाकार अंतिम श्रद्दांजली देने पहुचे। इन लोगों में अर्जुन रामपाल की पूर्व पत्नी मैहर जेस्सिया और उनकी दोनों बेटियाँ भी थीं।
इस बात की जानकारी अर्जुन रामपाल ने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से दी है।
After a long and successful fight my mother fought with her cancer, she breath her last on the 27th of Oct. In the time of our grievance, I just know that I have many people to thank and… https://t.co/qptpiBXC40
— arjun rampal (@rampalarjun) October 29, 2018
https://www.instagram.com/p/Bpero85hIUM/?taken-by=manav.manglani
इन सबके अलावा अर्जुन रामपाल की कथित प्रेमिका गेब्रिएल्ला देमेत्रिअदेस, उनकी फ़िल्म ‘पल्टन’ के को-स्टार हर्षवर्धन राणे और उनकी गर्लफ्रेंड किम शर्मा और फ़िल्म निर्माता अभिषेक कपूर भी पहुचे।
https://www.instagram.com/p/BperT9ihhA7/?taken-by=manav.manglani
https://www.instagram.com/p/BperCkzhBEi/?taken-by=manav.manglani
https://www.instagram.com/p/BpentIth2ql/?taken-by=manav.manglani
https://www.instagram.com/p/BpenNvvBykh/?taken-by=manav.manglani
ग्वेन को इस बिमारी के बारे में 4 साल पहले पता चला था और उन्हें 3 स्तन कैंसर थे। इस बिमारी के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए अर्जुन ने एक साल पहले ट्विटर के माध्यम से एक विडिओ शेयर करते हुए कहा था कि “कैंसर पहले से ज्यादा बड़ी महामारी के रूप में सामने आ रहा है। मेरी माँ ने 10 महीने पहले अपना इलाज़ कराया था और यह ठीक हो गया था पर बाद में कैंसर उनके फेफड़ों में फ़ैल गया फिर अपने एक दोस्त की मदद से हम लिब्सन के ‘Champali Maud Foundation research centre’ गए।”
It’s been a roller coaster ride for my Mom and the whole family.Then my friend @LalitKModi introduced us to the #Champalimaudfoundation eternally grateful to him, #CarloGreco and his wonderful team. Here is our story.I do hope it helps. https://t.co/7lJEEDMcgo
— arjun rampal (@rampalarjun) July 23, 2018
इस विडियो में ग्वेन ने कैंसर से अपनी लड़ाई और अपने अनुभवों के बारे बात की थी। अर्जुन ने बताया कि “यह समय उनके परिवार के लिए काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा फिर उनके दोस्त ललित ने उन्हें ‘champali maud foundation’ के बारे में बताया। कार्लो ग्रेको और उनकी अद्भुत टीम के हम आभारी हैं।”