रानी मुखर्जी की फ़िल्म हिचकी वर्ल्ड वाइड 200 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली है। फ़िल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने ट्वीट करके फ़िल्म के कलेक्शन की जानकारी दी है। चीन में हिचकी का कुल कलेक्शन 105 करोड़ रूपये हो गया है।
#Hichki is now speeding towards ₹ 200 cr mark globally…#India GrossBOC: ₹ 58 cr#Overseas GrossBOC: ₹ 20 cr [excluding China]#China GrossBOC: ₹ 105 cr [still running]#Worldwide GrossBOC: ₹ 183 cr
The cost of production was ₹ 12 cr, which excludes P & A expenses.— taran adarsh (@taran_adarsh) October 27, 2018
हिचकी का भारत में कलेक्शन 58 करोड़ रूपये रहा और विदेशों (चीन को छोड़कर) में इसने 20 करोड़ रूपये की कमाई की है। चीन में हिचकी फ़िल्म बहुत पसंद की जा रही है और यहाँ हिचकी का कुल कलेक्शन 105 करोड़ रूपये रहा है और अभी फ़िल्म की कमाई चीन में ज़ारी है।
हिचकी का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 183 करोड़ हो गया है और ऐसा लगता है कि जल्द ही यह आकड़ा 200 करोड़ का हो जाएगा। हिचकी भारत की उन 6 फिल्मों में से एक बन गयी है जिसने 15 मिलियन डॉलर का अकड़ा पार कर लिया है। अब तक चीन में यह आंकड़ा पार करने वाली फिल्मों में ‘दंगल’, ‘सीक्रेट सुपरस्टार ‘ ,’बजरंगी भाईजान’ , ”हिंदी मीडियम और ‘पी के’ हैं।
Despite new releases + reduction in shows, #Hichki shows no signs of slowing down in #China… Total till 26 Oct 2018: $ 14.41 mn [₹ 105.36 cr]… #Hichki will be the sixth film to cross $ 15 mn in #China, after #Dangal, #SecretSuperstar, #BajrangiBhaijaan, #HindiMedium and #PK.
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 27, 2018
यशराज बैनर के तले बनी फ़िल्म हिचकी के निर्देशक सिद्धार्थ पी मल्होत्रा हैं और रानी मुखर्जी मुख्य भूमिका में हैं। यह फ़िल्म ब्रैड कोहेन की जीवनी ‘ Front of the Class: How Tourette Syndrome Made Me the Teacher I Never Had, से प्रभावित है जिसमें रानी मुखर्जी एक ऐसी टीचर की भूमिका में हैं जो Tourette Syndrome से ग्रसित है और अपने आप को एक अच्छी टीचर के रूप में स्थापित करना चाहती है। हिचकी चीन में ऐसी बॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट में शुमार हो गई है जिन्होंने सबसे ज्यादा कमाई की है।
https://www.instagram.com/p/Bo0wcN2gf1w/?taken-by=hichkithefilm