Thu. Dec 19th, 2024
    योगी आदित्यनाथ भगवा बस

    योगी आदित्यनाथ सरकार आये दिन चर्चा का विषय रहती है। आज योगी सरकार ने फैसला किया है कि उत्तर प्रदेश में सभी रोडवेज बसों का रंग भगवा किया जाए। 25 सितम्बर को इस योजना की शुरुआत होगी।

    उत्तर प्रदेश में अब योगी आदित्यनाथ के आदेश पर सभी बसों को भगवा रंग चढ़ाया जाएगा। इसी के साथ यह भी कहा जा रहा है कि इन बसों का किराया बाकी बसों की तुलना में 25 फीसदी कम होगा। इन बसों को कानपुर में एक स्टोर पर बनाया जाएगा।

    प्रदेश के एक बस अधिकारी ने बताया कि अंत्योदय रोडवेज बसों का किराया भी कम होगा। पहले चरण में 50 ऐसी बसों को दौड़ाया जाएगा। प्रत्येक बस में 48 सीट होंगी। अगले महीने 25 तारीख को पंडित दीदयाल उपाध्‍याय के जन्म दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस योजना को शुरू करेंगे।

    इससे पहले अखिलेश यादव की बसपा सरकार ने बसों को नीला करवा दिया था। इसके बाद सपा सरकार ने बसों को लाल रंग से ढक दिया था।

    आग पढ़ें : योगी का फैसला : सरकारी नौकरियों के लिए नहीं होंगे इंटरव्यू

    इससे पहले आज योगी सरकार ने फैसला किया था कि प्रदेश में सरकारी नौकरी के लिए होने वाले इंटरव्यू भी बंद किये जाएंगे।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।