भारतीय मुद्रा को आज गुरुवार को बाज़ार खुलने के साथ ही गिरावट का सामना करना पड़ा है। कल 73.16 रुपये प्रति डॉलर पर बंद होने वाला रुपये ने आज बाज़ार खुलने के साथ ही 73.30 रुपये प्रति डॉलर के साथ अपनी शुरुआत की है।
इसी के साथ रुपया कल के बंद की अपेक्षा 14 पैसे कमजोर हो कर सामने आया है। इसके साथ ही सेंसेक्स और निफ्टी भी सुस्त दिखाई पड़े हैं।
मालूम हो कि इस वर्ष रुपये की कीमत में कुल 13 प्रतिशत की गिरावट दर्ज़ की गयी है। इसी के चलते विदेशी निवेशकों ने इक्विटि और डेब्ट मार्केट से क्रमशः 4.63 अरब डॉलर और 9.03 अरब डॉलर कीमत की पूँजी निकाल ली है।
एशियाई देशों की मुद्राओं में मिला-जुला बाज़ार देखने को मिला है। जापान, थायलैंड और सिंगापुर जैसे देशों की मुद्राओं ने एक ओर जहाँ बेहतर प्रदर्शन किया है, वहीं दक्षिण कोरिया, ताइवान और फिलीपींस जैसे देशों की मुद्राओं में भरी गिरावट दर्ज़ हुई है।
भारत देश की मुद्रा को इस पूरे साल गिरावट का दौर देखना पड़ा है।
यह भी पढ़ें: लगातार आठवे दिन कम हुए पेट्रोल-डीजल के दाम