देश की सबसे बड़ी ट्रैक्टर निर्माता कंपनी ‘महिंद्रा एंड महिंद्रा’ अब देश में मझले व छोटे किसानों के लिए कम कीमत का ट्रैक्टर बाज़ार में पेश करने जा रही है। महिंद्रा के इस ट्रैक्टर की अनुमानित कीमत करीब 2 लाख रुपये है।
इस सेंगमेंट के ट्रैक्टर के साथ ही महिंद्रा मध्यम व छोटे स्तर के किसानों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करना चाहेगी। महिंद्रा के इस कदम से किसानों को यांत्रिक कृषि को लेकर बढ़ावा मिलेगा।
महिंद्रा एंड महिंद्रा के अनुसार ‘मशीनीकृत कृषि हर किसान का सपना होता है, लेकिन भारत देश में यह अभी आम किसानों की पहुँच से बाहर है। महिंद्रा के इस कदम से ऐसे किसानों का सपना पूरा हो जाएगा।’
इसी के साथ कंपनी ने बताया कि मध्यम दर्जे के करीब 90 प्रतिशत किसान आज भी मैनुअल तरीकों से ही अपनी खेती कर रहे हैं, जिसकी वजह से न सिर्फ उनकी लागत बढ़ जाती है, बल्कि उन्हे उतना उत्पादन भी प्राप्त नहीं होता है, जिसकी वजह से उनके मुनाफे में कमी आती है।
महिंद्रा का यह ट्रैक्टर मझले से लेकर छोटे किसानों के भी बजट में फिट बैठ सकेगा।
महिंद्रा का यह ट्रैक्टर ‘ट्रैकस्टार’ नाम से बाज़ार में आएगा, जिसकी ताकत 30 हॉर्सपावर से 50 हॉर्सपावर के बीच होगी। वहीं यह ट्रैक्टर आम ट्रैक्टर के मुक़ाबले काफी सस्ता भी पड़ेगा, जिनकी कीमत 3 से 4 लाख रुपये तक होती है।