Tue. Dec 24th, 2024
    पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान

    पाकिस्तान में चुनावी प्रचार के दौरान पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि वह एक नया पाकिस्तान बनाना चाहते हैं। सत्ता पर आसीन होते ही पाकिस्तान के पीएम के दावों की पोल खुल गयी। पाकिस्तान की एक महिला के सर पर दुपट्टा नहीं होने पर सुरक्षा गार्ड ने सरकारी विभाग में प्रवेश नहीं करने दिया।

    पीड़ित महिला सिदरा बट ने ट्विटर पर सरकारी विभाग के अनैतिक नियमों का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि लाहौर में स्थित पंजाब सचिवालय में उन्हें सिर्फ इसलिए नही प्रवेश करने दिया क्योंकि उन्होंने दुपट्टा नहीं ओढ़ रखा था।

    सिदरा बट ने बताया कि यह आदेश पंजाब की स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर यास्मीन रशीद ने दिए थे।

    जारी वीडियो के मुताबिक गार्ड ने सिदरा से कहा कि डॉक्टर यास्मीन ने कहा है कि आप बिना दुपट्टा ओढ़े अंदर नही जा सकती है। जब सिदरा बट ने इसे लिखित में मांग की तो गार्ड ने कहा कि मंत्री महोदया ने मौखिक रूप से कह दिया है।

    गार्ड ने साफ किया कि मंत्री ने आदेश दिए है कि किसी भी महिला को उनसे मिलने के लिए मुनासिब कपड़ो में आना होगा।

    आलोचना से घिरने के बाद स्वास्थ्य मंत्री यास्मीन ने कहा कि उन्होंने ऐसा कोई आदेश नहीं दिया था। उन्होंने कहा मामले की जांच की जा रही है और गार्ड को कारण बताओ नोटिस भेजा गया है।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *