7 दिसंबर को होने वाले तेलंगाना विधान सभा चुनाव के लिए राहुल गांधी आज बिगुल फूकेंगे। आज शनिवार को राहुल गाँधी की कई रैलियाँ प्रस्तावित हैं, लेकिन उनमें से कुछ का राजनीतिक महत्व अधिक माना जा रहा है। 7 दिसंबर के चुनावों के नतीजे 11 दिसंबर को जारी किए जाएंगे।
तेलंगाना में भी एक ओर जहाँ कॉंग्रेस के सामने बीजेपी की सीधी चुनौती है वहीं दूसरी ओर राहुल गाँधी स्थानीय पार्टियों को भी बेहद कड़ा प्रतिद्वंदी मान रहे हैं। ऐसे में राहुल गाँधी की दो रैलियाँ तो तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुसलिमीन (एआईएमआईएम) के गढ़ में ही प्रस्तावित हैं।
राहुल गाँधी की आज होने वाली रैलियों में से एक रैली टीआरएस की गढ़ माने जाने वाले वाले आदिलाबाद स्थित भैंसा और उत्तरी तेलंगाना के कामारेड्डी में प्रस्तावित है, वहीं दूसरी ओर एआईएमआईएम को सीधी चुनौती देने के लिए राहुल गाँधी चारमीनार से भी एक रैली को संबोधित करेंगे।
साथ ही बताते चलें कि तेलंगाना के कुल वोटरों में मुस्लिम समुदाय की हिस्सेदारी 12 प्रतिशत की है। जिसके चलते 119 सीटों में से 20 सीटों का रास्ता यहीं से तय होता है।
राहुल गाँधी इन चुनावों के 2 महीने पहले भी तेलंगाना का एक दौरा कर चुके हैं। गौरतलब है कि इसके पहले 2014 में हुए चुनावों में उत्तरी तेलंगाना से कॉंग्रेस को 44 में से महज 3 सीटें ही हाथ लगीं थी।
तेलंगाना पुलिस द्वारा राहुल गाँधी की रैलियों के मद्देनज़र सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं। हालाँकि राहुल गाँधी को एसपीजी सुरक्षा पहले से ही मुहैया है।