स्वास्थ्य संबंधी उत्पाद बनाने वाली अमेरिका की दिग्गज़ कंपनी एमवे ने फ्लिपकार्ट को कोर्ट में ले जाकर यह आरोप लगाया है कि फ्लिपकार्ट उसके उत्पाद अनधिकृत रूप से बेच रहा रही है। मालूम हो कि फ्लिपकार्ट में अमेरिकी कंपनी वालमार्ट की बड़ी हिस्सेदारी है।
इसके तहत एमवे ने फ्लिपकार्ट पर आरोप लगाया है कि सरकार के निर्देशानुसार किसी भी कंपनी के उत्पादों को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर बेंचने से पहले संबन्धित कंपनी की स्वीकृति अनिवार्य है, लेकिन फ्लिपकार्ट ने एमवे से किसी भी तरह की स्वीकृति नहीं ली है, जबकि वह एमवे के बहुत से उत्पादों को अपनी वेबसाइट पर बेंच रही है।
इसके तहत एक जानकार ने बताया है कि एमवे के खुदरा विक्रेताओं के पास यह अधिकार नहीं है कि वे एमवे के उत्पादों को किसी भी थर्ड पार्टी दुकान या वेबसाइट को बेंचे, लेकिन अधिक बिक्री की वजह से ये व्यापारी इस तरह के कदम उठाते हैं।
हालाँकि एमवे इसके लिए अपने विक्रेताओं के साथ बकायदा अनुबंध भी करती है, जिसके तहत विक्रेता एमवे के उत्पादों को इस तरह से थर्ड पार्टी वेबसाइटों को नहीं बेंच सकते है।
इसी के साथ एमवे ने फ्लिपकार्ट पर धोखाधड़ी का भी आरोप लगाते हुए कहा है कि फ्लिपकार्ट एमवे के उत्पादों से यूनिक कोड को हटा देता है या उन्हे खराब कर देता है, जिससे यह पता नहीं चल पाता है कि संबन्धित उत्पाद किस विक्रेता द्वारा बेंचा गया है।
एमवे इसके पहले स्नैपडील व 1mg.com जैसी वेबसाइट पर भी यह दावा कर चुकी है। इस एमवे अपनी शिकायत को लेकर दिल्ली हाइकोर्ट गयी है।