Mon. Dec 23rd, 2024
    ट्विटर

    इंटरनेट के इस युग में सोशल मीडिया बातचीत का एक बड़ा माध्यम बन कर उभरा है। इसी के साथ आज कोई भी अपनी पहचान छुपा कर सोशल मीडिया पर अपनी बात कह सकता है।

    ऐसे में लोग ट्वीटर का सहारा लेकर भद्दे ट्वीट करने से भी नहीं चूकते हैं और जब उन्हे किसी भी तरह कि दिक्कत का सामना करना पड़ता है या उन उनपर सिकंजा कसा जाता है तो वो अपने उस ट्वीट को डिलीट कर देते हैं।

    लेकिन अब ये लोग ऐसा नहीं कर सकेंगे। किसी भी तरह कि अभद्र भाषा का प्रयोग कर किया गया ट्वीट अब ट्वीट करने वाले का पीछा इतनी आसानी से नहीं छोड़ेगा।

    इसके लिए ट्वीटर अब अपनी नीतियों में बदलाव लाने जा रही हैं। ट्विटर नें एक ब्लॉग के जरिये अपने नए नियमों के बारे में बताया।

    इसके तहत अब अपने ट्वीट में अभद्र भाषा व ‘गंदे ट्वीट’ करने वाले लोगों पर शिकंजा कसा जा सकेगा। ट्वीटर की इसी नीति के तहत होने जा रहे बदलाव से अब इस तरह के ट्वीट को आसानी से डिलीट भी नहीं किया जा सकेगा।

    इसके लिए ट्वीटर उन ट्वीट को हाइलाइट करेगा जिन पर लोगों ने रिपोर्ट की है और अब उन ट्वीट को डिलीट करने की कोशिश की जा रही है।

    इसी के जरिये ऐसे ट्वीट लोगों को अलग से ही समझ आ जाएंगे, जिन पर हाइलाइट का निशान होगा।

    ट्वीटर की नीति के अनुसार इस तरह के अभद्र ट्वीट करने वाले लोग अपना अगला ट्वीट तभी कर सकेंगे जब वे उस ट्वीट को ट्वीटर से ही हटा देंगे। इसी के साथ अगले 14 दिनों के लिए ट्वीट करने वाले की प्रोफ़ाइल और उसके ट्वीट पर भी एक नोटिस जारी हो जाएगी। जो उसे ट्वीट करने वाले शख्स को उसकी गलती का अहसास कराएगी।

    फिलहाल ट्वीटर अपने इस फीचर को टेस्ट कर रहा है और जल्द ही वह इसे सभी के लिए लागू कर देगा।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *