अपने घोटाले के साथ देश के बैंकिंग सेक्टर को बड़ा नुकसान पहुंचा देश से भागने वाले मेहुल चोकसी पर अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ा झटका दिया है।
ईडी ने बुधवार को मेहुल चोकसी की करीब 218 करोड़ रुपये कीमत की संपत्ति को जब्त कर लिया है। मालूम हो कि मेहुल चोकसी और उसके भाँजे नीरव मोदी ने देश की सार्वजनिक क्षेत्र की बड़ी बैंक पीएनबी के साथ करीब 13 हज़ार करोड़ रुपये का धोखा किया था, जिसके बाद दोनों देश छोड़ कर फरार हो गए थे।
मालूम हो कि ईडी ने इन सम्पत्तियों को जब्त करने के लिए 3 आदेश पारित किए थे। ईडी के मुंबई स्थित कार्यालय में ही इन सम्पत्तियों की जब्ती को लेकर सारी प्रक्रियाएं पूरी की गईं है।
इस प्रक्रिया के तहत ईडी ने मेहुल चोकसी के स्वामित्व वाली एपी जेम व ज्वेलरी पार्क को सीज़ कर दिया है। ईडी के अनुसार जब्त की गयी कुल संपत्ति की कीमत 218.46 करोड़ रुपये आँकी गयी है।
इस पूरे मामले में ईडी और सीबीआई साथ मिलकर जाँच कर रहे हैं, मालूम हो कि नीरव मोदी और मेहुल चोकसी ने साथ मिलकर पीएनबी की मुंबई स्थित ब्रेडी हाउस शाखा से करीब 13 हज़ार करोड़ रुपये का कर्ज़ लिया था, लेकिन इसे बैंक को वापस करने के पहले ही ये दोनों देश छोड़ कर भाग गए।
बीच में आयीं कुछ खबरों के मुताबिक मेहुल चोकसी एक करेबियाई देश एंटिगुआ और बरबुड़ा में हैं। जबकि नीरव मोदी यूके में शरण लिए हुए है।