टाटा मोटर्स ने हाल ही में एक नए डिविजन का गठन किया है, जिसके तहत टाटा मोटर्स अब यात्री व व्यावसायिक वाहनों के तहत साझा वाहन (शेयर्ड मोबिलिटी) जैसी सुविधाओं की ओर अग्रसर है।
टाटा मोटर्स ने अपनी इस डिवीज़न का नाम ‘मोबिलिटी इनोवेशन हब’ रखा है। इस डिपार्टमेंट के हेड पंकज जुनेजा बनाए गए हैं। पंकज इसके पहले टाटा टेक्नालजी के हेड थे।
इस नए डिवीजन के तहत टाटा अब ओला और उबर जैसे तमाम स्टार्टअप के साथ हाथ मिलाएगा। मालूम हो कि साझा मोबिलिटी के मामले में टाटा देश की पहली ऐसी वाहन निर्माता कंपनी है, जिसने इसके लिए अलग से एक डिवीजन की स्थापना की है।
टाटा छोटे यात्री वाहन जैसे कार से लेकर बड़े ट्रकों तक का निर्माण करती है। इस काम की प्रगति रिपोर्ट जुनेजा शैलेश चंद्रा को देंगे, जो कि टाटा की इलैक्ट्रिक मोबिलिटी बिजनेस के हेड हैं।
हालाँकि टाटा ने इस काम की प्रगति को लेकर मीडिया को किसी भी तरह की जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गयी है। टाटा के अधिकारियों के अनुसार टाटा की ये नयी डिवीजन शेयर मोबिलिटी के क्षेत्र में सर्वोत्तम प्रदर्शन करेगी।
टाटा की यह डिवीजन नयी तकनीक को ध्यान में रख कर काम करेगी। जिसके तहत टाटा वर्चुअल रियालिटी जैसी तकनीकें भी अपने काम में सम्मिलित करेगी।
टाटा के उच्च अधकरियों के अनुसार टाटा अभी कई स्टार्टअप के साथ बात कर रहा है। शेयर मोबिलिटी का चलन भारत में बहुत पुराना नहीं है, इसके तहत उपभोक्ताओं को भी राहत मिलेगी।