डिजिटल पेमेंट के मामले में देश की सबसे बड़ी कंपनी पेटीएम ने कुल 200 करोड़ रुपये का बजट इस त्योहारों के सीजन में यूपीआई (यूनिफ़ाइड पेमेंट इंटरफ़ेस) ट्रैंज़ैक्शन को बढ़ावा देने के लिए रखा है।
पेटीएम से वाइस प्रेसिडेंट दीपक अब्बोट ने बताया है कि ‘पेटीएम की यूपीआई बाज़ार में 33 प्रतिशत की हिस्सेदारी है, इसी के सहारे पेटीएम पेमेंट के क्षेत्र में नंबर एक की कुर्सी पर रहना चाहता है। पेटीएम इस समय यूपीआई को फौरन पैसे ट्रांसफर करने के एक बड़े मध्य के रूप में प्रचारित कर रही है।’
दीपक के अनुसार ‘इस त्योहारों के सीजन में पेटीएम यूपीआई द्वारा पैसे ट्रांसफर करने की गति को दोगुनी रफ्तार से बढ़ता हुआ देखना चाहती है।’
मालूम हो कि पेटीएम द्वारा सितंबर माह भर में करीब 1 करोड़ 37 लाख ट्रैंज़ैक्शन किए गए हैं। पेटीएम की लगातार बढ़ती लोकप्रियता भारत में उसके बाज़ार का दायरा लगातार बढ़ाती जा रही है।
इसी के साथ पेटीएम को उम्मीद है कि वो दिसंबर तक 10 करोड़ यूजर्स का बेस तैयार कर लेगा।