एसबीआई अपने ग्राहकों को अब उसके डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘YONO’ के तहत शॉपिंग के एवज में 10 प्रतिशत का अतिरिक्त डिस्काउंट समेत तमाम ऑफर उपलब्ध करवाएगा।
एसबीआई की ‘YONO’ एक डिजिटल एप है, जिसका काम एसबीआई से संबन्धित तमाम सुविधाएं उपलब्ध करवाना है। ‘YONO’ का पूरा नाम ‘यू ओनली नीड वन’ है। इस एप के तहत एसबीआई के ग्राहक न सिर्फ बैंकिंग की तमाम सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं, बल्कि इसके जरिये ग्राहक शॉपिंग भी कर सकते हैं। इसके लिए एसबीआई ने 85 से अधिक ई-कॉमर्स वेबसाइट के साथ अनुबंध कर रखा है।
एसबीआई के अनुसार वह पहली ऐसी बैंक है, जो डिजिटल शॉपिंग फेस्टिवल लेकर आई है, इसके तहत 16 से 21 अक्टूबर तक खरीददारी के लिए एसबीआई के क्रेडिट या डेबिट कार्ड के इस्तेमाल के लिए 10 प्रतिशत डिस्काउंट व अतिरिक्त कैशबैक भी ग्राहकों को उपलब्ध कराया जाएगा।
एसबीआई द्वारा दिया जा रहा डिस्काउंट तमाम ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा एसबीआई ग्राहकों को दिये जा रहे डिस्काउंट के अतिरिक्त दिया जाएगा, मतलब इसका फायदा ग्राहक को अतिरिक्त तौर पर मिलेगा।
एसबीआई के मुताबिक 14 से भी अधिक ई कॉमर्स वैबसाइट पर एसबीआई के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से खरीददारी करने पर 50 प्रतिशत तक की छूट ग्राहकों को दी जा रही है।
अपने इस ऑफर के लिए एसबीआई ने अमेज़न, मिंत्रा, जाबोंग, ओयो और यात्रा समेत तमाम ई-कॉमर्स कंपनियों के साथ करार किया है।
एसबीआई के अनुसार उसके ‘YONO’ प्लेटफॉर्म पर करीब 30 लाख लोग जुड़े हुए हैं, वहीं दूसरी ओर हर रोज़ करीब 25 हज़ार लोग इससे नए सिरे से जुड़ रहे हैं। ‘YONO’ को एंड्राएड व आईओएस पर एप के माध्यम से तथा किसी भी वेब ब्राउज़र पर वेबसाइटके माध्यम से इस्तेमाल किया जा सकता है।