Thu. Dec 19th, 2024
    योगी आदित्यनाथ भाषण

    मेजर ध्यानचंद जयंती के मौके पर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सैफई स्टेडियम का नाम बदलने का ऐलान किया। इसके साथ ही ओलंपिक्स में जीतने वाले खिलाडियों की प्रोत्साहन राशि बढ़ाने की बात कही।

    योगी आदित्यनाथ ने उत्तरप्रदेश में मेजर ध्यानचंद जयंती पर हो रहे एक कार्यक्रम में इस बात का ऐलान किया है। कार्यक्रम में योगी ने स्टेडियम का नाम सैफई से बदल कर मेजर ध्यानचंद करने की बात कही, साथ ही ओलंपिक्स में मैडल जितने वाले खिलाड़ियों के प्रोत्साहन राशि में बढ़ोतरी की। ओलंपिक्स में गोल्ड मैडल जीतने वाले खिलाडी को 6 करोड़ का इनाम दिया जाएगा, वहीं सिल्वर मैडल जीतने वाले को 4 करोड़ और ब्रॉन्ज़ जीतने वाले को 2 करोड़ दिए जायेंगे।

    उन्होंने कहा कि पहले खिलाडियों को कम प्रोत्साहन राशि मिलती थी, हमारी सरकार ने इसे बढ़ाया है। उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा कामनवेल्थ और एशियाई गेम्स के लिए दी जा रही प्रोत्साहन राशि, भारत सरकार द्वारा दी जा रही प्रोत्साहन राशि के बराबर है।

    योगी ने महिला क्रिकेट की खिलाडियों को बधाई दी और महिला क्रिकेटर पूनम और दीप्ती को इस मौके पर रानी लक्ष्मीबाई अवार्ड दिया गया, जिनमे उन्हें 3,11,000 रूपये पुरूस्कार दिया गया। और अन्य 14 खिलाडियों को भी लक्ष्मण अवार्ड और रानी लक्ष्मीबाई पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। इस मौके पर उत्तरप्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और खेल मंत्री चेतन चौहान भी मौजूद थे।