चीन की अमेज़न कही जाने वाली ‘अलीबाबा’ के संस्थापक जैक मा ने शनिवार को कहा है कि वे हजारों टेक उद्यमियों के लिए इंडोनेशिया में एक इंस्टीट्यूट खोलना चाहते हैं। जैक मा ई-कॉमर्स के मामले में वहाँ की सरकार के सलाहकार भी हैं।
हालाँकि अभी जैक मा ने इंस्टीट्यूट खोले जाने की तारीख या ऐसे किसी भी समय का ऐलान नहीं किया है, लेकिन जैक मा ने ये जरूर कहा है कि वो आने वाले 10 सालों में 1000 से अधिक टेक उद्यमियों को प्रशिक्षण देना चाहते हैं।
इसी क्रम में जैक मा ने आगे कहा है कि वो इंडोनेशियाई युवाओं को अच्छा उद्यमी बनाने के लिए प्रयास करना चाहते हैं।
जैक मा ने कहा कि अब समय आ गया है कि इंडोनेशिया सरकार अपने ह्यूमन रिसोर्स पर निवेश करे, जिसके बाद लोग बेहतर होंगे, लोगों की सोंच में बदलाव आएगा, लोगों का कौशल निखरेगा तब ही हम डिजिटल क्षेत्र में पूरी तरह प्रवेश कर पाएंगे।
जैक मा ने अपनी सारी बातें इंडोनेशिया में चल रही अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व बैंक की मीटिंग के दौरान बोली हैं। उन्होने कहा है कि इंडोनेशिया में फिलहाल प्रशिक्षित इंजीनियरों की बेहद कमी है। ऐसे में हम उन्हे बड़ी तादाद में प्रशिक्षण देने का भी कम करेंगे।