फेसबुक का इस्तेमाल चैट के लिए करने वाले लोगों के लिए ये खबर खास हो सकती है। नया फीचर आने के साथ ही फेसबुक के चैट ग्रुप में अब एकसाथ 250 मेंबर जुड़ सकते हैं। इसी के साथ अब 50 लोगों को लेकर एक साथ विडियो कॉल भी की जा सकती है।
फेसबुक कम्यूनिटी अब इस नए फीचर का लाभ उठा सकती हैं। इस सुविधा के तहत ही यूजर ग्रुप की नोटिफ़िकेशन को अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकता है।
ठीक इसी तरह का फीचर फेसबुक ने पिछले साल भी लॉंच किया था, जिसके तहत यूजर अपने दोस्तों के साथ चैट करने के लिए एक बार में 250 लोगों को सम्मिलित कर सकता था।
इस समय करीब 1.4 अरब लोग फेसबुक की ग्रुप फीचर का उपयोग कर रहे हैं, ऐसे में फेसबुक का यह नया फीचर काफी लोकप्रिय हो सकता है। इस फीचर के तहत लोग ग्रुप में सम्मिलित किसी भी शख्स को @ चिन्ह के साथ टैग कर सकते हैं, जिससे बातचीत में और भी स्पष्टता हो सकती है।
इसके तहत फेसबुक का मानना है कि जो लोग फेसबुक ग्रुप का उपयोग अपने व्यवसाय के लिए करते हैं, उन लोगों के लिए ये फीचर बेहद कामगार साबित हो सकता है।
फेसबुक ने इसी साल अपनी एल्गॉरिथ्म में बदलाव किया था, जिसके तहत अब फेसबुक के यूजर अपने दोस्तों व परिवारजनों की फीड को पहले देख सकेंगे।
अभी तक यूजर को व्यापार या विज्ञापन संबंधी फीड अधिक देखने को मिलती थी।